अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एसएस हॉल (नार्थ) में ‘राष्ट्रीय खेल दिवस‘ के उपलक्ष में आयोजित फुटबॉल मैच में अनिवासी छात्र केंद्र (एनआरएससी) की ओल्ड बॉयज टीम ने एसएस हॉल (नार्थ) को 3-1 से हराया।
मुख्य अतिथि, प्रो-वाइस चांसलर प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज़ ने कहा कि आज के दिन हमें उन खेलों को बढ़ावा देने का संकल्प लेना चाहिए जो युवा पीढ़ी में अनुशासन और नैतिकता पैदा करते हैं और जो मूल्यों का विकास करते हैं और हमारे देश को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद करते हैं।
उन्होंने युवाओं के उत्थान में खेलों की भूमिका और समाज और देश को इससे जुड़े फायदों पर भी प्रकाश डाला। बाद में उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।
प्रोफेसर मोहम्मद तारिक (प्रोवोस्ट, एसएस हॉल-नॉर्थ) ने कहा कि ‘राष्ट्रीय खेल दिवस मनाकर, हम भारतीय हॉकी के दिग्गज और ‘जादूगर‘ मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। जो हर खिलाड़ी के दिल में रहते हैं‘।