एएमयू ने आईपीएस अधिकारी को नया रजिस्ट्रार नियुक्त किया

अलीगढ़, 17 अगस्त: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी, श्री मोहम्मद इमरान को विश्वविद्यालय में शामिल होने की तारीख से दो साल की अवधि के लिए प्रतिनियुक्ति के आधार पर नया रजिस्ट्रार नियुक्त किया है।

2011 बैच के आईपीएस अधिकारी श्री इमरान वर्तमान में पुलिस अधीक्षक (एसपी) रेलवे, झांसी के पद पर तैनात हैं।

उन्होंने डीजीपी, यूपी सहित पुलिस विभाग में कई अन्य पदों पर भी काम किया है।

उन्होंने आईपीएस अधिकारी के रूप में भर्ती के बाद पुलिस संगठन में कमांड स्तर पर पर्याप्त अनुभव के साथ पुलिस सेवा में 11 साल से अधिक समय पूरा किया है।

इमरान की सर्विस डेकोरेशन में डीजी कमेंडेशन डिस्क सिल्वर (2018) और डीजी कमेंडेशन डिस्क सिल्वर (2019) शामिल हैं।

वह पारस्परिक प्रबंधन और क्षमताओं और संसाधनों के विकास में काफी पारंगत हैं।

श्री इमरान ने अंग्रेजी साहित्य में मास्टर ऑफ इंटरनेशनल बिजनेस-एमआईबी और बीए (ऑनर्स) किया है।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store