डिपार्टमेंट सुन्नी दीनियात अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में डिपार्टमेंट के सुन्नी थियोलॉजी सोसाइटी के इंतखाब के लिए सोसाइटी के चेयरमैन प्रोफेसर मोहम्मद सलीम साहब की निगरानी मैं सुन्नी थियोलॉजी सोसाइटी के लिए छात्रों का चयन हुआ।
आपको बता दें सुन्नी थियोलॉजी सोसाइटी के लिए उपाध्यक्ष के तौर पर रिसर्च स्कॉलर सैफुल्लाह रहमानी, और सेक्रेटरी पद के लिए मोहम्मद सलमान, सह-सचिव पद के लिए अब्दुल रहमान, खजांची के लिए मसूद अली का चयन हुआ।
कार्यक्रम में मौजूद प्रोफेसर तौकीर आलम फ्लाही, प्रोफेसर हबिबुल्लाह, डॉक्टर महबूब उर रहमान, डॉक्टर नदीम अशरफ और डॉक्टर मोहम्मद आसिम साहब मौजूद रहे बड़ी संख्या में डिपार्टमेंट के छात्राओं ने शिरकत की۔