अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने शमशाद मार्किट स्थित दवाखाना तिब्बिया कालिज के रिटेल आउटलेट अल सेहत के नव परिवर्तित नाम इलाज ए कामिल का एक समारोह के दौरान रिबिन काटकर उद्दघाटन किया।
दवाखाना तिब्बिया कालेज की मेम्बर इंचार्ज प्रोफेसर सलमा अहमद ने कहा कि शमशाद मार्केट में रिटेल आउटलेट का उद्घाटन गत वर्ष जुलाई 2020 में कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर द्वारा किया गया था और रिटेल आउटलेट का उद्घाटन सितंबर 2020 में अजमल खान तिब्बिया कालिज हास्पिटल के परिसर में रजिस्ट्रार श्री अब्दुल हमीद आई.पी.एस. द्वारा किया गया था।
उन्होंने कहा कि भविष्य में अलीगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में इलाज ए कामिल रिटेल आउटलेट खोलने की योजना है।
इस अवसर पर दवाखाना तिब्बिया कालिज के कार्यवाहक महा प्रबंधक और प्रोडक्शन मैनेजर शारिक अज़ाम और मार्केटिंग टीम के सदस्य मौजूद रहे।