Amu Alumnus राजस्थानी मिट्टी की ब्रिटन में खुशबू हाउस ऑफ कॉमन्स में सम्मानित हुए डॉ आज़म बेग

राजस्थानी मिट्टी की ब्रिटन में खुशबू,

हाउस ऑफ कॉमन्स में सम्मानित हुए डॉ आज़म बेग,कहा, यह मेरा नहीं सभी राजस्थानियों व देशवासियों का सम्मान

लंदन 09 सितंबर 2023 : यह सही है कि दुनिया के सभी मुल्कों में लगभग मुस्लिम समुदाय इस समय परेशान है और भारत में भी हम ऐसे ही कुछ परेशानियों से दो चार हैं लेकिन हम अपने देश के आंतरिक मुद्दों और समस्याओं को दुनिया के किसी देश के सामने नहीं रखना चाहते यह हमारा अपना निजी मामला है और हम इसे पूरी हिम्मत, हिकमत, इज्जत और सूझ बूझ से स्वयं सुलझाने का प्रयास करेंगे.

यह बात लंदन के वेस्टमिंस्टर हॉल, हाउस ऑफ कॉमंस में सम्मान समारोह के दौरान इंडियन मुस्लिम फॉर सिविल राइट्स (आईएमसीआर ) के संगठन महासचिव, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय संयोजक और जे.एल.एन शिक्षा समूह के संस्थापक निदेशक डॉक्टर आजम बेग ने ब्रिटिश संसद में मौजूद संसद सदस्यों और दुनिया भर से जमा हुए विशिष्ट अतिथियों ,और बुद्धिजीवियों को संबोधित करते हुए कही.

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. बेग ने कहा कि भारत दुनिया के सभी देशो से अच्छे रिश्ते चाहता है, लेकिन अपने अंदरुनी मामलात में किसी के बेजा दखल को भी मुनासिब नहीं समझता. इस अवसर पर ज़ी न्यूज़ लंदन से बातचीत करते हुए डॉक्टर आजम बैग ने कहा कि मुस्लिम समुदाय हमेशा घृणा का जवाब प्रेम से और हिंसा का जवाब, सहन शक्ति ,सब्र और बर्दाश्त से देता रहा हे और यही हमको हमारे पैगंबर हजरत मोहम्मद (स अ स) ने सिखाया है और हम इस पर कायम रहेंगे.

उन्होंने इस बात पर जरूर चिंता व्यक्त की कुछ लोग सत्ता प्राप्ति के लिए नफरत का जहर घोलने का काम करते हैं उससे घिरणा ही जन्म लेती है जो विकास के रास्ते को अवरुद्ध कर देती है.

उन्होंने राजस्थान व देश के अन्य हिस्सों में उन के शिक्षण संस्थानों, स्वास्थ्य, और समाज सेवा के कार्यों के लिए हाउस ऑफ कॉमनस में सम्मानित होने पर लंदन वासियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि भारत के युवाओं को आधुनिक युग की आवश्यकताओ के अनुसार शिक्षा प्रणाली को समझने और उसे आगे बढाने में ब्रिटेन में मौजूद विश्व विद्यालयों का बहुत बड़ा योगदान है जिसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम ही है.

उन्होंने कहा हम उम्मीद करते हैं कि ब्रिटेन में भारतीयों को रोजगार और उच्च शिक्षा के अवसर स्थापित करने के लिए आगे भी प्रियास किए जाते रहेंगे.

AMU Alumnus सम्मान दिए जाने से पहले डॉक्टर आजम बेग द्वारा भारत में किए जा रहे सराहनीय कामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, जिस पर उपस्थित सभी श्रोताओं द्वारा ध्वनमति से तालियों की गड़गड़ाहट के बीच डॉ आज़म बेग को स्टेज पर आमंत्रित किया गया. स्टेज पर पहुंचे आज़म बेग ने सभी आयोजकों का आभार व्यक्त किया.

समान समारोह के बाद डॉक्टर आजम बेग सभी अतिथियों, ब्रिटेन सरकार के मंत्रियों, वहां उपस्थित संसद सदस्यों और दुनिया भर से आए सम्मानजनक गणमान्य अतिथियों के साथ रात्रि भोज में भी शरीक हुए. इस दौरान हेड ऑफ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स लंदन इंस्टीट्यूट श्री मारता कैसे लॉसका, ब्रिटिश सांसद वीरेंद्र शर्मा, सांसद वेलेरी वेज, स्टीवन अंकाब , एवं कई यूनिवर्सिटीज के वाइस चांसलरस समेत बड़ी तादाद में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.

Amu Alumnus समारोह से पूर्व Alig डॉ. आज़म बेग ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का दौरा कर वहां यूनिवर्सिटी प्रशासन, विभिन्न विभागों के प्रमुखों और प्रोफेसरों से मुलाकात की.

इस दौरान उन्होंने ने वहां के शिक्षा प्रणाली को समझने की कोशिश की. वहां मौजूद छात्र – छात्राओं से बातचीत भी की और शैक्षणिक व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी हासिल की.

AMU Alumni Alig आज़म बेग ब्रिटेन में 12 सितंबर 2023 तक रहेंगे, इस दौरान वह वहां, विभिन्न बिरादरियों के जिम्मेदारों के साथ-साथ अलीग बिरादरी और ब्रिटिश मुस्लिम काउंसिल के ओहदे दारान से भी मुलाकात करेंगे,12 की शाम को सीधी फ्लाइट से मुंबई पहुंचेंगे जहां से 14,सितंबर को कोटा पहुंचेंगे।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store