अलीगढ़, 23 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की कक्षा 11-विज्ञान तथा डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग एवं मानविकी तथा वाणिज्य की प्रवेश परीक्षा 24 जुलाई (रविवार) को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय सहित कोलकाता, लखनऊ, पटना, श्रीनगर, मेरठ, बरेली, किशनगंज और गुवाहाटी सहित नौ केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा में कुल 33,754 छात्रों ने आवेदन किया है। इस के अतिरिक्त इसी दिन ब्रिज कोर्स की प्रवेश परीक्षा भी आयोजित होगी।
परीक्षा नियंत्रक कार्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार 26832 छात्रों ने ग्यारहवीं कक्षा-विज्ञान एवं डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए आवेदन किया है। यह प्रवेश परीक्षा पहले चरण में परीक्षा प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी।
दूसरे चरण में सांय 4 बजे से 6 बजे तक ग्यारहवीं कक्षा-मानविकी और वाणिज्य की प्रवेश परीक्षा में 6717 आवेदकों ने आवेदन किया है, जबकि 205 उम्मीदवारों ने ब्रिज कोर्स के लिए आवेदन किया है।
अलीगढ़ केंद्र पर, 9920 लड़कों और 4739 लड़कियों सहित 14659 छात्रों के विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों, विभागों और स्कूलों में ग्यारहवीं-विज्ञान और डिप्लोमा इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे। 2570 पुरुष और 1932 महिला छात्रों सहित कुल 4502 उम्मीदवार एएमयू के विभिन्न केंद्रों पर ग्यारहवीं कक्षा-मानविकी और वाणिज्य परीक्षा के लिए आवेदक हैं, जबकि 190 छात्र (129 लड़के और 61 लड़कियां) अलीगढ़ केंद्र में ब्रिज कोर्स में आवेदक हैं।