Amu Aligarh : Sir Syed Ahmed Khan सिर्फ एक नाम नहीं है ये एक तहरीक है जो हिंदुस्तान के हर कोने में चलती है.
Sir Syed Day 2023 : बकोल सर सैयद AMU मैं हर क़ौम के लोग पढ़े जिसे हमारे Hindostan आगे बढ़े।
डॉ समीर काजी ने बताया कि सर सैयद अहमद खान के हिसाब से हिंदोस्तान दुल्हन की दो खूबसूरत आंखें हैं जिसे एक हिंदू और मुस्लिम कहा जाता है। एक भी खराब हुई तो हिंदुस्तान की खूबसूरती खराब होगी.
इसी को देखते हुए हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी कहा था AMU एक मिनी इंडिया है। .जिसमे हर मजहब और हर जाति के बच्चे पढ़ते हैं हैं. ये हमारे भारत की खूबसूरत हैं.