AMU Entrance B.tech/B.Arch में 11346 अभ्यार्थी शामिल B.A.LL.B. में 4818 और B.Ed के लिए 2613 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया

एएमयू में बी.टेक. बीएएलएलबी और बी.एड. प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न

Amu News अलीगढ़ 10 जूनः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बी.टेक./बी.आर्क, बीएएलएलबी और बी.एड. के लिए प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। बी.टेक./बी.आर्क के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा में कुल 14250 आवेदकों में से 11346 अभ्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। यह परीक्षा आज सुबह की पाली में अलीगढ़ सहित कोलकाता, लखनऊ, पटना, श्रीनगर, कोझीकोड और दिल्ली में बने परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई।

बीएएलएलबी और बी.एड. पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षाएं शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक एएमयू के अतिरिक्त कोलकाता, कोझीकोड और दिल्ली सहित तीन शहरों में आयोजित की गयी। बीएएलएलबी में प्रवेश के लिए कुल 4818 अभ्यर्थियों ने और बी.एड. के लिए 2613 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

कुलपति प्रो. नईमा खातून ने प्रॉक्टर एम. वसीम अली और उनकी टीम के साथ दूसरी पाली के दौरान कला संकाय, सांख्यिकी विभाग, सैय्यद हामिद सीनियर सेकेंडरी स्कूल और अजमल खान तिब्बिया कॉलेज सहित कई प्रवेश परीक्षा केंद्रों का दौरा किया।

इससे पूर्व, सुबह की पाली में, रजिस्ट्रार श्री मोहम्मद इमरान (आईपीएस) ने प्रॉक्टर, प्रोफेसर एम वसीम अली और उनकी टीम के साथ जेडएच कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, वाणिज्य विभाग, आरएमपीएस एएमयू सिटी स्कूल तथा कॉमर्स विभाग आदि परीक्षा केंद्रों का दौरा किया।

रजिस्ट्रार श्री मोहम्मद इमरान ने विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के दौरान पिछले तीन दिनों में अपने माता-पिता और अभिभावकों के साथ बड़ी संख्या में उम्मीदवारों के प्रबंधन में विश्वविद्यालय को सहायता प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।

परीक्षा नियंत्रक डॉ मुजीब उल्लाह जुबेरी ने बताया कि परीक्षा के दौरान चार उम्मीदवारों के पास से मोबाइल फोन बरामद किये गये जिन्हें जब्त कर लिया गया तथा उनके विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

उन्होंने शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से परीक्षा आयोजित करने में शिक्षकों और अन्य पदाधिकारियों की भूमिका की सराहना की। उन्होंने पूर्णरूप से पारदर्शी एवं स्वतंत्र परीक्षा आयोजित करने में केन्द्र अधीक्षकों को अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने के लिये प्रॉक्टोरियल विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों की सराहना की।

एएमयू के वरिष्ठ शिक्षकों को विभिन्न एएमयू केंद्रों पर पर्यवेक्षक और अलीगढ़ के बाहर के केंद्रों पर समग्र प्रभारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था।

एनएसएस स्वयंसेवकों, गैर सरकारी संगठनों और एएमयू कर्मचारियों ने उम्मीदवारों और उनके अभिभावकों की सहायता के लिए शिविर आयोजित किए और उन्हें ठंडा पानी और तेज धूप से बचने के लिए टेंट का प्रबंध किया था।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store