Amu News अलीगढ़ 5 मार्चः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सामाजिक कार्य विभाग के सहयोग से, प्रशिक्षण और प्लेसमेंट कार्यालय (सामान्य) द्वारा संचालित ग्रामीण आजीविका, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक क्षेत्रों में काम करने वाले गैर सरकारी संगठन सृजन द्वारा कड़ी चयन प्रक्रिया के बाद तीन छात्रों, जिनमें हिरा राज (एमएसडब्ल्यू), शहरयार हुसैन (एमएसडब्ल्यू) और मोहम्मद सबील (एमबीए एग्रीबिजनेस) का चयन किया गया है।
सामाजिक कार्य विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर नसीम अहमद खान और टीपीओ साद हमीद ने चयनित छात्रों को बधाई दी और उनसे कड़ी मेहनत करने और अन्य छात्रों के लिए मार्ग प्रशस्त करने का आग्रह किया।