बाइक चोरी होने की खबर आए दिन एएमयू कैंपस मैं छात्रों द्वारा AMU प्रॉक्टोरियल सिक्योरिटी को सूचना मिल रही थी और तब से बाइक चोरी करने वाले सबसे बड़े ग्रुप को पकड़ने में जुट गई और बीती रात धर दबोचा चोर ने 18 बाइक चोरी करने की बात कबूल की है करवाई को आगे बढ़ाते हुए आरोपी को थाने में दे दिया गया है।
बाइक चोरी करने वाला अपराधी मोहम्मद उबैद महमूद नगर, मोहम्मद अली दूध वाली गली, मोहम्मद शानू ठाकुर वाली गली भोजपुरा, मोहम्मद शोकी कार वाली मार्केट का रहने वाला है एएमयू कैंपस में आए दिन गाड़ियां चोरी होने की खबर मिल रही थी जिसमें से 18 गाड़ी चोरी करने की कबूल की है। एक स्कूटी चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गए और साथ में बाइक चोरी करने वाला समान भी जप्त किया गया।
AMU Proctor Wasim Ali और Deputy Proctor Syed Nawaz Ali Zaidi ने कहा एएमयू proctorial सिक्योरिटी एक टीम चोरों की तलाश में लगी थी जिसे आज पकड़ लिया गया है और उन्होंने 18 बाइक चोरी होने की कबूल ली है इनके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही है।