धर्मगुरुओं की गिरफ्तारी एवं आसामी लोगों पर गोलीबारी, एएमयू छात्रों का विरोध प्रदर्शन, राष्ट्रपति को लिखा ज्ञापन

AMU के students’ ने India के President को 24 सितम्बर को एक लेटर भेजा

AMU के students ने India के President को 24 सितम्बर को प्रचारकों की गिरफ्तारी और गिरफ्तार मुसलमानों पर हमलों को तत्काल रोक की मांग करते हुए एक लेटर भेजा है। 

आपको बता दे की 23 सितंबर, गुरुवार को Assam government के बेदखली अभियान के दौरान कम से कम दो लोगो की मौत और नौ लोग घायल हुए है। असम में बुलडोजर बेदखली बहुत आम हो गई है, और वे आमतौर पर मुसलमानों को निशाना बनाते हैं। 

लेटर में लिखा हैं की Aligarh Muslim University के छात्र इसके जरिए बताना चाहते है की, हाल ही में इस्लाम के प्रचारकों की गिरफ्तारी सहित Lana Kalim Siddiqui और Dr.Umar Gautam के साथ असम के असहाय मुस्लिम की हत्या और उनकी जबरदस्ती बेदखली भारत के मुस्लिम के लिए अस्वीकार्य है। ये सब हमारे समुदाय को बहुत क्रोधित करती है। 

इसके संबंध में AMU के स्टूडेंट्स ने कुछ चीज़े मेंशन की है :-

  • जबरदस्ती बेदखली तुरंत बंद करने की मांग की, और किसी भी तरह की हिंसा को रोकने को कहा है।  
  • पीड़ितों को जो भी नुकसान हुए है, उसकी भरपाई की मांग की है। 
  • इस्लाम के अन्य प्रचारकों के साथ Maulana Kalim Siddiqui और  Dr. Umar Gautam को तुरंत बिना किसी शर्त रिहा करने को कहा है
  • मुस्लिम प्रचारकों, कार्यकर्ताओं, उलेमाओं, राजनीतिक और सामुदायिक नेताओं का डायन शिकार बंद करने की मांग की है।

अंत में उन्होंने ये लिखा की यदि इस मांग को समय पर पूरा नहीं किया गया, तो हमें डर है कि देश की शांति पर उनके विनाशकारी परिणाम होंगे। इस क्षेत्र को शांति से देखने की उम्मीद में, हम सरकार से जल्द से जल्द कार्रवाई करने का निवेदन करते हैं।

By: – Kriti Raj Sinha

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store