Amu News अलीगढ़, 9 अप्रैलः अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के डॉ. जेड.ए. डेंटल कॉलेज के ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. गुलाम सरवर हाशमी ने मैक्सोम-2024 के दौरान रामा डेंटल कॉलेज, रामा यूनिवर्सिटी, कानपुर में युवा मैक्सिलोफेशियल सर्जन और पीजी छात्रों को व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया।
कार्यक्रम का आयोजन रामा डेंटल कॉलेज के ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग द्वारा एसोसिएशन ऑफ ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जन ऑफ इंडिया, यूपी चैप्टर के सहयोग से किया गया था।
प्रोफेसर हाशमी ने युवा मैक्सिलोफेशियल सर्जनों और पीजी छात्रों को प्रशिक्षित किया और मिनीपाल्टे फिक्सेशन का उपयोग करके मैक्सिलोफेशियल क्षेत्र के फ्रैक्चर के प्रबंधन के विभिन्न तकनीकी तरीकों और चैंपी के ऑस्टियोसिंथेसिस के तरीकों का उपयोग करके लैग स्क्रू फिक्सेशन पर भी चर्चा की।
डॉ. हाशमी ने प्लेटिंग की केएलएस मार्टिन प्रणाली की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि का वर्णन किया और बताया कि कैसे 2004 में 7-8 कंपनियों को एक कंपनी में विलय करके यह प्रणाली अस्तित्व में आई।
उन्होंने चेहरे की चोट और फ्रेक्चर पर भी चर्चा की और माॅडल के द्वारा इसको छात्रों को समझाया।