Amu News डॉ. हुमा वसीम को सीएसआईआर से 40 लाख रूपये का अनुदान प्राप्त

Amu News अलीगढ़ 5 जूनः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग की डॉ. हुमा वसीम को इमर्जिंग इन्वेस्टिगेटर्स रिसर्च (ईएमआर) और एएसपीआईआरई योजना के तहत वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद से लगभग 40 लाख रुपये के प्रतिष्ठित अनुसंधान अनुदान से सम्मानित किया गया है।

जलीय जीवों पर विषाक्त पदार्थों के प्रभाव को समझने और उसका उपचार करने में उनके योगदान के लिए डॉ. वसीम के योगदान को लंबे समय से मान्यता प्राप्त है। इस अनुदान के अन्तर्गत वह सम्बन्धित ज्ञान में वृद्वि करने के साथ ही अपने क्षेत्र में गंभीर चुनौतियों के लिए नए समाधान सुझाएंगी।

उन्होंने कहा कि विशेष जीवों का उपयोग करके विषाक्त पदार्थों का परिशोधन प्रदूषित पानी को साफ करने का एक आशाजनक उपाय है और वह मछली पर विषाक्त पदार्थों के हानिकारक प्रभाव पर अध्ययन करेंगी, जिसका सेवन मुख्य रूप से मनुष्यों द्वारा उच्च गुणवत्ता वाले प्रोटीन भोजन के रूप में किया जाता है।

उन्होंने सहायता और आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के लिए विभाग और विश्वविद्यालय प्रशासन का आभार व्यक्त किया, जिससे उन्हें अपने शोध कार्य में मदद मिली।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store