एएमयू एंट्रेंस के दौरान छात्रों ने लगाएं कैंप, लोगों को सेंटर तक पहुंचाने में की मदद और पानी पिलाया।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एंट्रेंस के दौरान वहां के छात्र ने जगह जगह पर स्टाल लगाकर लोगों को सेंटर पर पहुंचने में मदद की और साथ ही जो लोग कैंडिडेट के साथ आए थे उनके पानी पीने का भी इंतजाम किया और यह नजारा हर एंट्रेंस के दौरान देखने को मिलता है

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कैंप का आयोजन।
साइंटिफिक रिसर्च एकेडमी की जानिब से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की ग्यारहवीं की प्रवेश परीक्षा में बाहर से आने वाले मेहमानों के लिए एक कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें शरबत एवं ठंडे पानी की तकसीम का इनतिजाम किया गया । साइंटिफिक रिसर्च एकेडमी यह काम कई वर्षों से कर रही है।

इसके आयोजन में प्रोफेसर अबू सुफियान इस्लाही, डॉ अरफात ज़फ़र, डॉ अबू ज़र मतीन, मुहम्मद खुर्शीद ने अपने सहयोग से नवाजा।इस मौके पर एकेडमी के , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुहम्मद खुर्शीद एवं मुहम्मद समी मेनेजर यूसुफ अजहर वक़ार अजहर मुफ्ती मोहम्मद आमिर युनुस अजहर अब्दुस्समद, प्रोफेसर मुहम्मद सनाउल्लाह,क़ारी साबिर आदि मौजूद रहे।

हमसफर सोसाइटी की जानिब से एएमयू में 11th क्लास के प्रवेष परीक्षा के मौके पर हेल्प डेस्क कैंप लगाया जिसमे एएमयू के सीनियर कैबिनेट सैयद शाहरूख हुसैन जोकि हमसफर सोसाइटी के एक्टिव मेंबर है ने अपनी टीम के साथ मिलकर इस कैंप को कामयाब किया और इसमें Dr इकबाल, आदिल राव , यूसुफ, नसरुल्ला, इमरान , सरताज , सलमान , अजहर आदि लोग शामिल रहे।

इस कैंप में हमसफर सोसाइटी की जानिब से बच्चो को मास्क, पानी, ब्लैक पैन , ग्लू, परिवार के सदस्यो के मेंबर को बैठने की व्यवस्था कराई गई।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा आज कक्षा ग्यारह-विज्ञान/डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग तथा कक्षा ग्यारह मानविकी/वाणिज्य और ब्रिज कोर्स में प्रवेश के लिए अलीगढ़ सहित कोलकाता, लखनऊ, पटना, श्रीनगर, मेरठ, बरेली, किशनगंज और गुवाहाटी सहित नौ अलग-अलग शहरों में प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी।

पहले चरण में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक, 26832 अभ्यार्थियों में से 22718 छात्रों ने देश के विभिन्न भागों में बने केंद्रों में कक्षा ग्यारह-विज्ञान / डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए। अलीगढ स्थित 30 परीक्षा केंद्रों पर कुल 14659 में से 12830 उम्मीदवार ग्यारहवीं कक्षा-विज्ञान/डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए।

परीक्षा नियंत्रक श्री मुजीबुल्लाह जुबैरी के अनुसार, 9920 छात्रों और 4739 छात्राओं ने अमुवि केंद्रों पर एएमयू में कक्षा ग्यारह-विज्ञान / डिप्लोमा इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया था।

इस बीच, देश भर के केंद्रों में शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक दूसरे चरण में होने वाली कक्षा ग्यारह-मानविकी / वाणिज्य पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा के लिए 6717 छात्रों ने आवेदन किया है और 205 उम्मीदवार ब्रिज कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा देंगे।

अलीगढ स्थित केंद्रों पर 2570 छात्रों और 1932 छात्राओं सहित कुल 4502 उम्मीदवारों ने कक्षा ग्यारह-मानविकी / वाणिज्य में प्रवेश के लिए आवेदन किया हैं, जबकि 129 छात्रों और 61 छात्राओं सहित 190 छात्रों ने ब्रिज कोर्स के लिए आवेदन किया है।

एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने अन्य अधिकारियों के साथ विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रवेश परीक्षा केंद्रों का दौरा किया और परीक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वरिष्ठ शिक्षकों को विभिन्न एएमयू केंद्रों पर पर्यवेक्षक के रूप में और अलीगढ़ के बाहर केंद्रों पर पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया गया था। जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा आयोजित करने के लिए सभी आवश्यक सहायता प्रदान की गई।

एनएसएस स्वयंसेवकों व एएमयू स्टाफ ने छात्रों एवं उनके परिजनों की सहायता व मार्गदर्शन के लिये विश्वविद्यालय परिसर में अनेक स्थानों पर शिविर लगाये गये।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store