जेएनएमसी इंटर्न अरहम ने इस्तांबुल अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम में व्याख्यान दिया

अलीगढ़, 24 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के इंटर्न डॉ. अरहम खान ने 71वें इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ मेडिकल स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आईएफएमएसए) को संबोधित किया। इस्तांबुल, तुर्की में आयोजित आम सभा में भाग लेते हुए उन्होंने जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया।

वह लोक स्वास्थ्य पर स्थायी समिति के दिशा-निर्देशों के अनुसार जन स्वास्थ्य सत्र के एक दल के सदस्य के रूप में बोल रहे थे। टीम के सदस्यों को दुनिया भर में सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों में से चुना गया था।

डॉ. अरहम ने स्वस्थ रहने के तरीकों, जलवायु परिवर्तन, पर्यावरणीय स्वास्थ्य, गैर-संचारी और संचारी रोगों, रोगाणुरोधी प्रतिरोध, समावेशी स्वास्थ्य सेवाओं और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर जन जागरूकता बढ़ाने के लिए काम किया है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए डॉ. अरहम को बधाई देते हुए, प्रो. राकेश भार्गव (डीन, फैकल्टी ऑफ मेडिसिन और प्रिंसिपल, जेएनएमसी) ने कहा कि डॉ. अरहम की सफलता अन्य इंटर्न और मेडिकल छात्रों को प्रेरित करेगी।

डॉ. अरहम खान, आईएफएमएसए सर्टिफाइड पब्लिक हेल्थ ट्रेनर और एएमयू कोर्ट के पूर्व छात्र सदस्य रहे है।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store