एएमयू इंजीनियरिंग कालिज के स्टूडेंट चैप्टर को मिला पुरस्कार

अलीगढ़, 24 जनवरीः अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जाकिर हुसैन कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी के कों इंस्टीट्यूट आफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियर्स (आईईईई) की छात्र शाखा को हाल ही में लखनऊ में आईईईई वार्षिक आम सभा की बैठक में एवार्ड से सम्मानित किया गया।

अब्दुल्ला अल्वी (कोषाध्यक्ष, आईईईई, छात्र शाखा) ने प्रशस्ति प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कार प्राप्त किया।

प्रोफेसर परवेज मुस्तजाब (डीन, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संकाय), प्रोफेसर एम.एम सुफियान बेग (प्रिंसिपल, इंजीनियरिंग कालेज), प्रोफेसर सलमान हमीद (अध्यक्ष, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग), डा० मुहम्मद रेहान (शाखा समन्वयक), श्री मुहम्मद ज़ैद (ब्रांच काउंसलर), डा० मुहम्मद तारिक (शाखा समन्वयक) और डा० कुर्रतएल ऐन (सलाहकार) ने कहा की कि यह पुरस्कार छात्र शाखा के सदस्यों की कड़ी मेहनत का परिणाम है।

आईईईई छात्र शाखा में जल्द ही कंप्यूटर सोसायटी, रोबोटिक्स और आटोमेशन सोसायटी के सेक्शन होंगे शाखा की वैश्विक सदस्यता तेजी से बढ़ी है, और यह उन्नत तकनीक पर चर्चा करने के लिए सुसान कैथी और प्रोफेसर एलिसा बार्नी जैसे गणमान्य व्यक्तियों को भी आमंत्रित करने में सफल रहे हैं।

आईईईई यूपी अनुभाग में विभिन्न ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप के लिए छात्र सदस्यों का भी चयन किया गया है।

अपने जनपद की बड़ी खबर खुद लिखे पत्रकारिता से जुड़ने हेतु
एवं विज्ञापन के लिए ‌संपर्क करें। WhatsApp Only: 9927373310

ख़बर एवं सूचना, प्रेस विज्ञप्ति भेजें। hindrashtran@outlook.com

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store
%d bloggers like this: