अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अजमल खां तिब्बिया कॉलेज के मुआलीजात विभाग से एमडी कर चुके तीन पूर्व छात्रों का चयन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य (आयुष/यूनानी) के पद के लिए किया गया है।
चयनित छात्रों को इस सफलता पर बधाई देते हुए प्रोफेसर (श्रीमती) तबस्सुम लताफत (अध्यक्ष, मोआलीजात विभाग) ने कहा कि चयनित तीन उम्मीदवारों में से दो छात्र डॉ. जियाउर रहमान और डॉ. मोहम्मद अनस 2016 बैच के हैं, जबकि डॉ. फौजिया खानम ने 2019 में अपना एमडी कोर्स पूरा किया।