Amu News कुत्ते की आतंक से परेशान मासूम बच्चे

Amu News : Aligarh Muslim University के छोटे-छोटे मासूम बच्चे और प्रोफेसर, कुत्तों के आतंक से परेशान है।

हाल ही में कई घटना सामने आया है जहां ओल्ड बॉय जो कतर में डॉक्टर थे वह सर सैयद हाउस टहलने के लिए आए और वहां कुत्तों के आतंक का शिकार हो गए और उन्हें अपना जान तक गवना पड़ा।

इस दौरान आतंकी कुत्तों ने लाइब्रेरी से अपने हॉस्टल पर जा रहे छात्र को भी अपना निशाना बना लिया। उसे मेडिकल कॉलेज में एडमिट होना पड़ा और फिर उपचार हुआ।

अभी कुछ ही दिनों की बात है अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के मेडिकल कॉलोनी में एक मासूम बच्ची आतंकी कुत्तों की शिकार हो गई सबसे बड़ा सवाल इन आवारा कुत्तों का इलाज क्या है,!

अभी दो तस्वीर सामने आ रही है हालांकि एक तस्वीर एक हफ्ते पुरानी बताई जा रही है मासूम बच्चों के बीच आवारा कुत्तों का तांडव दिख रहा है और सबसे बड़ा सवाल क्या मासूम बच्चे स्कूल में कितना महफूज है और वहां की प्रिंसिपल इन आवारा कुत्तों के खिलाफ अपने छात्रों को कैसे महफूज रख पाएंगे?

मां बाप बड़े अरमान के साथ अपने मासूम बच्चों को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के स्कूल में पढ़ने के लिए भेजते है और वहां बच्चों के बीच आवारा कुत्ता दिखाई पड़ते हैं क्या किसी बड़ी होनी का इंतजार है या फिर बड़ी घटना से पहले कोई इंतजाम है?

एक तस्वीर अब्दुल्लाह नर्सरी की बताई जा रही है जहां जाहिर सी बात है छोटे-छोटे मासूम बच्चे पढ़ते हैं उनकी सुरक्षा का जिम्मेदार कौन होगा अलीगढ़ नगर निगम या एएमयू प्रशासन? यह स्कूल की प्रिंसिपल ही बताएंगे कि अगर कोई बड़ी अनहोनी होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा!

हाल ही में Amu Professor Ashraf Mateen ने इंजीनियरिंग केमिकल डिपार्टमेंट की फोटो फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा है हमें समाधान ढूंढना होगा. यह जिला प्रशासन का काम है. स्मार्ट सिटी के नाम पर हमें क्या मिल रहा है.

उन्होंने बताया कि बंदरों और आवारा कुत्तों की आतंक से परेशान है क्या कोई बड़ी घटना होने का इंतजार कर रहा है प्रशासन या फिर उससे पहले होगा समाधान!

उन्होंने कहा कि सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम प्रशासन को करना चाहिए और इसकी जिम्मेदारी निभाना क्या स्मार्ट सिटी के दायरे में नहीं आता.

सबसे बड़ा सवाल अब आपके सामने है क्या एएमयू प्रशासन और aligarh nagar nigam हुए पिछली घटना से बेखबर है कि अभी भी किसी बड़े अप्रिय घटना का इंतजार कर रही है या वक्त रहते सुरक्षा की दृष्टिकोण से आवारा कुत्तों की आतंक और बंदरों की धर पकड़ होगी। ताकि यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे बच्चों को कोई तकलीफ ना हो अगर आपके पास कोई सुझाव है तो जरूर बताएं।

Follow the Hind Rashtra channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaADevzLikg6QEd4T52R

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store