AMU News अंतर्राष्ट्रीय शोधकर्ता द्वारा JN Medical College में व्याख्यान

AMU News अलीगढ़, 2 जनवरीः Department of Pharmacology, Jawaharlal Nehru Medical College, Aligarh Muslim University द्वारा तनाव को समझना – मनोवैज्ञानिकव्यवहारिक और जैव रासायनिक अध्ययन’ विषय पर ह्यूस्टन विश्वविद्यालयटेक्सासअमेरिका के फार्माकोलॉजी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डाक्टर समीना सालिम द्वारा एक व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। 

डॉ. समीना सालिम ने अपनी शोध टीम द्वारा जनित शब्दावली ऑक्सीडो-इन्फ्लेमेशन’ पर व्याख्यान दियाजिसमें उन्होंने पशु मॉडल से लेकर मानव तक के तनावपूर्ण वातावरण पर अपने अनुवाद संबंधी शोध कार्य को साझा किया। उन्होंने ऑक्सिडो-सूजन और तनाव के बीच जटिल संबंधों का पता लगायाजिसमें उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका और जॉर्डन में बसे सीरियाई शरणार्थियों के साथ अपने काम को व्यापक आधार बनाया है।

व्याख्यान में तनाव में वृद्वि करने वाले मनोवैज्ञानिकव्यवहारिक और जैव रासायनिक कारकों के अंतर्संबंधों पर गहराई से विचार किया गया।

Department of Pharmacology of JNMCH के अध्यक्ष प्रोफेसर सैयद जियाउर रहमान ने धन्यवाद ज्ञापित किया उन्होंने फार्माकोलॉजी में ज्ञान और अनुसंधान को आगे बढ़ाने में ऐसे शैक्षणिक प्रयासों के महत्व पर जोर देते हुए डॉ. सालिम के बहुमूल्य योगदान और उपस्थित लोगों की सक्रिय भागीदारी को सराहा।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store