Amu News अलीगढ 18 मार्चः अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग History Department of Aligarh Muslim University के प्रोफेसर हसन इमाम को 17 मार्च, 2024 से तीन साल के लिए संबंधित विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
प्रोफेसर इमाम 29 वर्षों से अधिक समय से शिक्षण और अनुसंधान में लगे हुए हैं और उन्होंने एक पुस्तक प्रकाशित की है और ऐतिहासिक और समकालीन सामाजिक-राजनीतिक विषयों और मुद्दों को कवर करते हुए 85 से अधिक शोध पत्र, पुस्तक अध्याय और शोध लेख प्रकाशित किये हैं।
उन्होंने एम.फिल. के लिए मौलाना मजहरुल हक पर और अपनी पीएचडी के लिए बिहार में राष्ट्रीय आंदोलन पर अग्रणी काम किया है। वह ‘पोस्टर, पैम्फलेट, लीफलेट और लोकप्रिय चेतनाः उत्तरी भारत में प्रतिबंधित साहित्य का एक अध्ययन, 1885-1947’ विषय पर एक प्रमुख यूजीसी अनुसंधान परियोजना पर काम कर रहे हैं।