Amu News अलीगढ़, 23 दिसंबरः Department of Geography, Aligarh Muslim University के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर सलाहुद्दीन कुरेशी को नेशनल एसोसिएशन ऑफ जियोग्राफर्स, इंडिया के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। इस की घोषणा पुणे में 45वीं भारतीय भूगोल कांग्रेस में की गई।
प्रो. कुरेशी के पास बॉम्बे विश्वविद्यालय और एएमयू में 43 वर्षों तक अध्यापन का अनुभव है। उनकी विशेषज्ञता के क्षेत्रों में शहरी जलवायु परिवर्तन, सैटेलाइट रिमोट सेंसिंग और भौगोलिक विचार का इतिहास शामिल हैं।
भारतीय भूगोलवेत्ताओं की सर्वोच्च संस्था के रूप में नेशनल एसोसिएशन इस क्षेत्र को आगे बढ़ाने में प्रोफेसर कुरेशी के नेतृत्व से लाभ उठाने के लिए तत्पर है।