अलीगढ़ 13 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) में सिविल सेवा कोचिंग कार्यक्रम, 2023 के छात्र मोहम्मद मसरूर आलम को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में सहायक कमांडेंट (ग्रुप ए) के पद के लिए ऑल इंडिया रैंक 55 के साथ चयनित किया गया है।
एएमयू के कुलपति, प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज, रजिस्ट्रार, श्री मोहम्मद इमरान (आईपीएस) और आरसीए निदेशक, प्रोफेसर सगीर अहमद अंसारी ने प्रतिष्ठित पद पर उनके चयन पर आलम को बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनकी उपलब्धि विश्वविद्यालय के अन्य छात्रों को प्रेरित करेगी।