Amu News अलीगढ़, 28 दिसंबरः Raja Mahendra Pratap Singh City School of Aligarh Muslim University के वरिष्ठ हिंदी प्रवक्ता डॉ जुल्फिकार को राज्य हिंदी संस्थान उत्तर प्रदेश, वाराणसी में प्रदेश की बोलियों पर आधारित एक पुस्तक तैयार करने के लिये आमंत्रित किया गया है।
डा. जुल्फिकार ने बताया कि इस कार्य में उनके साथ बेसिक शिक्षा विभाग से अनुज कुमारी, बिंदु शर्मा और मथुरा छाता से तेजवीर सिंह भी इस पुस्तक में उनके साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक दो चक्रों में कार्य संपन्न हो चुका है, जिसमे अवधी, बुंदेली, ब्रज भाषा भोजपुरी, कन्नौजी बोलियों पर राज्य शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग के निर्देश पर एक परिचयात्मक पुस्तक तैयार हो रही है। इस पुस्तक में इन सभी बोलियों का परिचय स्वरूप और व्याकरण उसी बोली में लिखी जा रही है ताकि के देश व प्रदेश के वो लोग जो उस बोली से परिचित नहीं हैं वो भी उस बोली को ठीक से समझ और पढ़ सकें। डॉ जुल्फिकार इससे पूर्व राज्य शिक्षा संस्थान
इस पुस्तक में इन सभी बोलियों का परिचय स्वरूप और व्याकरण उसी बोली में लिखी जा रही है ताकि के देश व प्रदेश के वो लोग जो उस बोली से परिचित नहीं हैं वो भी उस बोली को ठीक से समझ और पढ़ सकें। डॉ जुल्फिकार इससे पूर्व राज्य शिक्षा संस्थान
इस पुस्तक में इन सभी बोलियों का परिचय स्वरूप और व्याकरण उसी बोली में लिखी जा रही है ताकि के देश व प्रदेश के वो लोग जो उस बोली से परिचित नहीं हैं वो भी उस बोली को ठीक से समझ और पढ़ सकें।
डॉ जुल्फिकार इससे पूर्व राज्य शिक्षा संस्थान , प्रयागराज में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्देशित ब्रज भाषा बी शब्दकोश भी तैयार कर चुके हैं। जिसको काफी पसंद किया गया है और उस शब्दकोश को संस्थान बड़े स्तर पर प्रकाशित करने पर विचार कर रही है ताकि हिंदी भाषा प्रेमी हिंदी की बोलियों को ठीक से समझ और बोल सकें।