Amu News अलीगढ, 20 जनवरीः IIT Hyderabad में आयोजित दूसरे शोध एवं विकास मेले ‘आईइन्वेंट-2024’ में अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के दो शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत किये गये नवाचारों की केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने सराहना एवं प्रशंसा की।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शिक्षकों डॉ. मुहम्मद वाजिद और डॉ. जय प्रकाश ने दो दिवसीय कार्यक्रम में अपने नवाचार प्रस्तुत किए.
जिसमें आईआईटी, आईआईएससी, एनआईटी, आईआईएसईआर सहित विज्ञान, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी सहित 50 से अधिक संस्थानों ने भाग लिया। इस अवसर पर भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के सचिव श्री संजय मूर्ति मानद् अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
Dr. Muhammad Wajid of Electronics Engineering Department of AMU ने आईआईटी हैदराबाद के सहयोग से अपना वैज्ञानिक पेपर ‘एमएमवेव एफएमसीडब्ल्यू रडार आधारित गैर-अनुबंध बहु-रोगी हृदय गति और सांस दर निगरानी प्रणाली का डिजाइन और माप’ शीर्षक से प्रस्तुत किया। जबकि भौतिकी विभाग के डॉ. जय प्रकाश ने ‘लिक्विड क्रिस्टल नैनोकम्पोजिट्स आधारित मेमोरी डिवाइस और उसके अनुप्रयोग’ पर अपना नवाचार प्रस्तुत किया।
एएमयू शिक्षकों ने पांच प्रोटोटाइप प्रस्तुत किए थे, जिनमें से दो को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की एक पहल, दो दिवसीय अनुसंधान और विकास मेले के लिए कार्यक्रम की तकनीकी मूल्यांकन समिति द्वारा चुना गया।