Amu News ZHCET बी.टेक. छात्रों की टीम ने छात्र सम्मेलन में प्रथम पुरस्कार जीता

Amu News अलीगढ़ 21 मार्चः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (ZHCET) के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के बी.टेक. छात्रों की एक टीम, जिसमें मोहम्मद अजान, अब्दुल मोतीन, आबिद गनी और मोहम्मद शहरयार खान शामिल हैं, ने इंडियन जियोटेक्निकल सोसाइटी (आईजीएस), नई दिल्ली द्वारा आयोजित स्टूडेंट कॉन्क्लेव 2024 में प्रथम पुरस्कार जीता।

कॉन्क्लेव में सिविल इंजीनियरिंग ,(zhcet civil amu) के छात्रों में क्षेत्र की समस्या-समाधान क्षमताओं के पोषण पर केंद्रित एक तकनीकी प्रतियोगिता शामिल थी, जिसे छात्रों को नवीन दृष्टिकोण का उपयोग करके विभिन्न प्रकार की क्षेत्र की समस्याओं के रिवायती समाधानों से परे देखने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए डिजाइन किया गया था।

आईजीएस दिल्ली चैप्टर के चेयरपर्सन डॉ. अल्ताफ उस्मानी ने कहा कि स्टूडेंट कॉन्क्लेव दो चरणों में आयोजित किया गया थाय चरण- प्रथम में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के तकनीकी औद्योगिक विशेषज्ञों की जूरी के सामने छात्र टीम के सदस्यों द्वारा समाधान दृष्टिकोण पर लिखित प्रस्तुति और चरण- द्वितीय में भौतिक प्रस्तुति शामिल थी। कॉन्क्लेव का अंतिम दौर 9 मार्च, 2024 को जामिया मिलिया इस्लामिया में आयोजित किया गया था।

अंतिम दौर में आईआईटी दिल्ली, एएमयू और जेएमआई का प्रतिनिधित्व करने वाली छह टीमों ने भाग लिया। एम.टेक. (जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग) टीम को उपविजेता घोषित किया गया।

एएमयू के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर इजहार उल हक फारूकी ने टीम के सदस्यों को बधाई दी और जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग अनुभाग के उनके गुरु प्रोफेसर महबूब अनवर खान, प्रोफेसर मसरूर आलम, प्रोफेसर एमएस अहमद, प्रो. कौसर अली, और डॉ. रेहान सादिक के प्रयासों की सराहना की।

Watch Now:

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store