अलीगढ़ 2 सितंबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने देशभर के विश्वविद्यालय और कॉलेज के छात्रों के लिए अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू भाषा में:सर सैयद और सांस्कृतिक बहुलवाद’ विषय पर वार्षिक अखिल भारतीय निबंध लेखन प्रतियोगिता की घोषणा कर दी है।
एएमयू के जनसंपर्क अधिकारी श्री उमर सलीम पीरजादा ने कहा कि प्रतियोगिता तीन भाषाओं – अंग्रेजी, हिन्दी और उर्दू में आयोजित की जा रही है और तीनों भाषाओँ में अलग अलग प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि निबंध लेखन प्रतियोगिता में सभी भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के बोनफाइड छात्र भाग ले सकते है, परन्तु बारहवीं कक्षा तक के छात्र प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए पात्र नहीं हैं।
हिंदी और उर्दू निबंध प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इच्छुक छात्र क्रमशः ‘सर सैयद और सांस्कृतिक बहुलवाद’ और ‘सर सैयद और सकाफती तकसीरियत’ विषयों पर अपने निबंध लिख सकते हैं।
प्रत्येक भाषा में तीन नकद पुरस्कार, प्रथम पुरस्कार 25 हजार रूपये, दूसरा 15 हजार रूपये और तीसरा 10 हजार रूपये दिए जायेंगे और विजेताओं को 17 अक्टूबर को सर सैयद दिवस स्मृति समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
श्री पीरजादा ने कहा कि निबंध जनसंपर्क कार्यालय, एएमयू, अलीगढ़ -202001 में डाक द्वारा और सॉफ्ट कॉपी ईमेल द्वारा amuessaycompetition@gmail.com पर अधिकतम 1 अक्टूबर, 2022 तक पहुंच जाना चाहिए। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी एएमयू की वेबसाइट www.amu.ac.in पर उपलब्ध घोषणा से प्राप्त की जा सकती है।