एएमयू आरसीए छात्रों का बीपीएससी परीक्षा में जलवा

आरसीए छात्रों की बीपीएससी परीक्षा में सफलता

अलीगढ़, 10 जूनः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) के चार छात्रों ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण की है। इनमें मुहम्मद जाफर को सहायक निदेशक (समाज कल्याण विभाग), मोहम्मद अता-उल-हक ब्लाक पंचायत अधिकारी और सदफ आलम व सतेन्द्र कुमार को राजस्व अधिकारी चुना गया है.

कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में आरसीए के परिणाम और भी बेहतर होंगे।

आरसीए के निदेशक प्रो. इमरान सलीम ने कहा कि आरसीए के छात्रों की सफलता दर बढ़ रही है। महामारी के वर्ष में, हमारे छात्र यूपीएससी सिविल सेवा, बिहार पीसीएस, यूपी पीसीएस, न्यायिक सेवा, एसएससी-सीजीएल परीक्षा, जम्मू और कश्मीर पीसीएस, उत्तराखंड पीसीएस और संयुक्त राज्यइंजीनियरिंग सेवा परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि मॉक टेस्ट और साक्षात्कार के अतिरिक्त

इंजीनियरिंग सेवा परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि मॉक टेस्ट और साक्षात्कार के अतिरिक्त, छात्रों को पैनल चर्चा के माध्यम से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बातचीत करने का भी अवसर प्रदान किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store