एएमयू के छात्र विभिन्न राष्ट्रीय परीक्षाओं में उत्तीर्ण

अलीगढ़, 12 अप्रैलः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कई छात्रों ने सीएसआईआर-नेट, सीएसआईआर-जेआरएफ, जेआरएफ, नेट, आईआईटी-जैम और गेट परीक्षा के राष्ट्रीय स्तर के टेस्ट क्वालिफाई करके सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में अनुसंधान कार्यक्रमों, विश्वविद्यालय में शिक्षण पदों और नौकरियों में प्रवेश के लिए अपना रास्ता प्रशस्त किया है।

प्रोफेसर के.आर. फराहीम खान (अध्यक्ष, भूविज्ञान विभाग) ने बताया है कि भूविज्ञान विभाग से आईआईटी-जेएएम परीक्षा में सफल होने वाले पंद्रह छात्रों में एहतशाम राही (एआईआर 22), आसिफ वकील (एआईआर 78), शैलेश सिंह चौधरी (एआईआर 90), मोहम्मद अलमास रियाज (एआईआर 117), शाकिब इकबाल (एआईआर 132), सैयद हादियाह (एआईआर 158), मोहम्मद अदीब (एआईआर 180), मोहम्मद अरबाज (एआईआर 238), मोहम्मद कोकब (एआईआर 254), अंता आसिम (एआईआर 351), फ़राज़ अहमद (एआईआर 369), काशिफ खान (एआईआर 371), सेतु शर्मा (एआईआर 413), तबना तौसीफ (एआईआर 482) और शोएब खान (एआईआर 500) शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि भूविज्ञान विभाग के 15 छात्रों ने सीएसआईआर-यूजीसी नेट/जेआरएफ उत्तीर्ण किया है जिनमें रमिश मेहदी (जेआरएफ-एआईआर 20), हिलाल अली (जेआरएफ-एआईआर 12), अज़का (जेआरएफ-एआईआर 47), तारिक मसूद (जेआरएफ-एआईआर 110), शाह हुसैन (जेआरएफ-एआईआर 139), कुमैल अहमद (नेट -एआईआर 4), गुलाम नबी (नेट-एआईआर 46), गुलाम आसिफ (नेट-एआईआर 54), मोहम्मद महफूज (नेट-एआईआर 80), मयूरुल इस्लाम (नेट-एआईआर 82), अब्दुल अहद अंसारी (नेट-एआईआर 88) , मोहम्मद मोनिस मलिक (नेट-एआईआर 90), मोहम्मद आतिफ रजा (नेट-एआईआर 110) और तबीश अशरफी (नेट) और शारिक सोहेल (यूजीसी नेट) शामिल हैं।

जियोलॉजी के छात्र रामिश मेहदी, रियाजुद्दीन, मोहम्मद हिलाल खान, अफजल खान और सायमा ने गेट परीक्षा में सफलता हासिल की।

वनस्पति विज्ञान विभाग से 14 छात्रों ने विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं को उत्तीर्ण किया है। प्रोफेसर ग़ज़ाला परवीन (विभागाध्यक्ष) ने कहा कि चयनित छात्रों में नताशा गर्ग (सीएसआईआर-नेट-जेआरएफ), अरशद (नेट), आफरीन अख्तर (सीएसआईआर-नेट-जेआरएफ), के एम निगार (सीएसआईआर-नेट-जेआरएफ), नेहा चौरसिया (सीएसआईआर-नेट-जेआरएफ), सौरभ कुमार (यूजीसी-नेट-जेआरएफ), मोहम्मद सोहेल अशरफ (नेट), सबरीना नज़ीर (नेट), नाज़ीश अख्तर (नेट), रेणु राजपूत (सीएसआईआर-नेट-जेआरएफ), अनायत मीर रसूल (सीएसआईआर-नेट), सोनिया वकार (सीएसआईआर-नेट), जसवीन कौर (गेट) और रजत गौतम (सीएसआईआर-जेआरएफ) शामिल हैं।

प्रोफेसर फरजाना अलीम (अध्यक्ष, गृह विज्ञान विभाग) ने कहा कि नाजरा और सायमा अमन ने जेआरएफ परीक्षा में सफलता हासिल की है।

प्रोफेसर मोहम्मद अफजल (अध्यक्ष, जूलॉजी विभाग) के अनुसार, स्नातकोत्तर छात्र, शगुफ्ता अली ने जीव विज्ञान और पारिस्थितिकी और विकास के दो अलग-अलग पेपरों में गेट परीक्षा को क्रैक किया। उन्होंने लाइफ साइंसेज में सीएसआईआर-नेट भी पास किया है।

डॉ हारिस हसन खान (अध्यक्ष, रिमोट सेंसिंग एंड जीआईएस एप्लीकेशन विभाग) ने बताया कि रिमोट सेंसिंग और जीआईएस एप्लीकेशन के छात्रों, काजी जीशान, मोहम्मद साजिद, अकमल शमीम और कृष्ण कुमार ने गेट परीक्षा उत्तीर्ण की है।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store