अलीगढ़, 8 जूनः अग्रणी एचआर भर्ती कंपनी, माइंडटेल ग्लोबल ने हाल ही में एक प्लेसमेंट ड्राइव में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के 14 छात्रों की अपने यहां नियुक्ति प्रदान की है।
प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी (सामान्य), श्री साद हमीद ने बताया है कि चयनित छात्रों में मोहम्मद साकिब (एमएसडब्ल्यू), फैज यासल (एमएसडब्ल्यू), मोहम्मद उजैर (एमएसडब्ल्यू), इरम शबनम (एमएचआरएम), मनु शर्मा (एमएचआरएम), स्नेहिल शर्मा (एमएचआरएम), मुनव्विर के (एमबीए), रेशु गर्ग (एमबीए), ज़ैनब रहमान (एमबीए), उसामा शाहिम (एमबीए), शाहजहां आलम (एमबीए), मेमूना अंसारी (एमबीए), ग़ज़नफ़र ज़मीर (एमबीए) और अरहम मुशफ़िक़ अंसारी (एमबीए) शामिल हैं।