अलीगढ़, 29 दिसंबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग की फैकल्टी सदस्य जेबा सरमद को इंटरनेशनल ई-कॉन्फ्रेंस सीरीज एंड एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड समारोह में एआईसीपीई आरटी-एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड-2022 से सम्मानित किया गया और उन्हें सर्वश्रेष्ठ युवा फैकल्टी का पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय उत्पादक शिक्षा, अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एआईसीपीईआरटी) और उद्यमिता विकास सेल, एएमयू के सहयोग से किया गया था।
इस अवसर पर, गृह विज्ञान विभाग के एक शोध छात्रा नसीम उस-सहर को सर्वश्रेष्ठ युवा रिसर्च स्कालर 2022 पुरस्कार प्रदान किया गया।
विभाग की अध्यक्ष डॉ. सबा खान ने खुशी जाहिर करते हुए पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी।