एएमयू महिला बैडमिंटन टीम खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भाग लेने के लिए लखनऊ रवाना

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की बैडमिंटन टीम (महिला) खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भाग लेने के लिए लखनऊ के लिए प्रस्थान कर गई।

एएमयू की महिला बैडमिंटन टीम विश्वविद्यालय की पहली ऐसी टीम है जो इन खेलों में भाग ले रही है।

तीसरे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के बैडमिंटन आयोजन स्थल लखनऊ रवाना होने से पहले टीम की सदस्यों स्नेहा राजवर, सबनम परवीन, श्रेया शर्मा और शोभा ने कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज से मुलाकात की।

कुलपति ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हए कहा कि वह अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन से विश्वविद्यालय के नाम को गोरान्वित करेंगी।

इस अवसर पर एएमयू जिमखाना क्लब, के अध्यक्ष, डा जमील अहमद, कुलसचिव श्री इमरान अहमद आईपीएस, ओएसडी, वीसी प्रोफेसर असफर अली खान, विश्वविद्यालय खेल समिति के सचिव प्रोफेसर एस अमजद अली रिजवी और टीम मेनेजर सुश्री सना रज़ा भी मौजूद रहीं।

चार सदस्यीय टीम ने महिला कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर नईमा गुलरेज से भी मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। असिस्टेंट सहायाक खेल निदेशक डा नज़ीया खान भी अन्य खेल पदाधिकारीयों के साथ मौजूद रहीं।

डा जमील अहमद ने बताया कि एएमयू महिला बैडमिंटन टीम ने नॉर्थ जोन इंटरवर्सिटी बैडमिंटन टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया और अखिल भारतीय इंटरवर्सिटी के साथ-साथ खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए भी क्वालीफाई किया।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store