अलीगढ़, 13 मार्चः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के गुलिस्ताने सैयद में लैण्ड एण्ड गार्डन्स विभाग द्वारा आयोजित पुष्प प्रदर्शनी के समापन पर आज आज प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये गये। मुख्य अतिथि अलीगढ़ मण्डल आयुक्त श्री गौरव दयाल आईएएस सहित एक दर्जन से अधिक विश्वविद्यालय के अधिकारियों, विभागाध्यक्षों एवं शिक्षकों ने पुरस्कार वितरित किये।
प्रदर्शनी में विभिन्न ट्रफियों के अलावा 63 प्रथम पुरस्कार, 71 द्वितीय पुरस्कार और 87 सांत्वना पुरस्कार के अलावा नगद राशि भी प्रदान की गई।
वार्षिक प्रदर्शनी में बेगम सरवतुन निसां कम फार द बेस्ट लांग लार्ज साइज, गुलिस्ताने सैयद, यूनिवर्सिटी रनिंग कप फार द बेस्ट गार्डन आफ द यूनिवर्सिटी बिटवीन 1500 स्कवायर मीटर से 2000 स्कावयर मीटर गुलिस्ताने सैयद, एचपी भैय्या जी रनिंग कप फार द बेस्ट गार्डन आफ द यूनिवर्सिटी बिटवीन 1000 स्कवायर मीटर से 1500 स्कवायर मीटर वीसी लाज, यूनिवर्सिटी रनिंग कप फार द बेस्ट यूनिवर्सिटी गार्डन 500 स्कवायर मीटर 1000 स्कवायर मीटर वीसी लाज, यूनिवर्सिटी रनिंग कप फार द बेस्ट यूनिवर्सिटी गार्डन 250 स्कवायर मीटर से 500 स्कवायर मीटर राजीव गांधी डायबिटिक सेंटर, श्रीमती रेखा कृष्णा मेमोरियल रनिंग कप फार द बेस्ट गार्डन आफ द यूनिवर्सिटी 250 स्कवायर मीटर से कम वीसी लाज, डाक्टर एमके गुप्ता एण्ड श्रीमती सुधा गुप्ता रनिंग ट्राफी फार द बेस्ट प्राइवेट गार्डन अहमद मूसा साद सिद्दीकी, यूनिवर्सिटी रनिंग कप फार द बेस्ट इंस्टीटयूशनल गार्डन कमांडेंट आरएएफ 104, यूनिवर्सिटी रनिंग कप फार द बेस्ट एक्जीबिट आफ द शो इंजीनियरिंग कालिज, एम हबीब रनिंग कप वीजी नर्सरी, आनंद चतुर्वेदी मेमोरियल रनिंग कप गुलिस्ताने सैयद, नफीसुल हसन रनिंग कप रजिस्ट्रार लाज, जफर आलम रनिंग कप वीसी लाज, सैयद विकार अहमद रनिंग कप वीसी लाज और प्रोफेसर सुहैल अहमद रनिंग कप बाटनिकल गार्डन को प्रदान किया गया।
पुरस्कार प्रदान करने वालों में मण्डलायुक्त के अलावा आरएएफ के डिप्टी कामंडेंट श्री कमलेश कुमार, डीएसडब्लू प्रोफेसर मुजाहिद बेग, प्रोक्टर प्रोफेसर मोहम्मद वसीम अली, प्रोफेसर एमयू रब्बानी, प्रोफेसर अंजुम परवेज, प्रोफेसर जमीरउल्लाह खान, प्रोफेसर सुबूही खान, डाक्टर सलमान खलील, प्रोफेसर निशात अख्तर, प्रोफेसर वजाहत हुसैन, प्रोफेसर इरशाद महमूद, प्रोफेसर मोहम्मद अली जोहर, प्रोफेसर हशमत अली खान, डाक्टर अली नवाज जैदी, प्रोफेसर मोहम्मद अतहर अंसारी, प्रोफेसर मुजीब अहमद अंसारी, प्रोफेसर परवेज तालिब, डाक्टर अली जाफर आब्दी, डाक्टर मंसूर आलम सिद्दीकी, डा. एम मोहसिन खान के अलावा जनसंपर्क अधिकारी उमर एस पीरजादा शामिल थे।
लैण्ड एण्ड गार्डन के मेम्बर इंचार्ज प्रोफेसर जकी अनवर सिद्दीकी ने मेहमानों का स्वागत किया और कार्यक्रम का संचालन किया।
उपस्थितजनों का आभार एसोसिएट मेम्बर इंचार्ज डाक्टर आफताब अहमद ने जताया। लैंड एण्ड गार्डन्स के मैनेजर शहाबुद्दीन खान भी इस अवसर पर मौजूद रहे।