उत्तरप्रदेश| देश मे जहां दलितों के खिलाफ हो रहे अपराधों को लेकर सभी राजनीतिक दल बड़ी बड़ी बातें करते दिखाई देते हैं वहीं यहां दलित के खिलाफ हो रहे अपराधों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती दिखाई दे रही है। आय दिन कोई न कोई ऐसी खबर सामने आ जाती है जो दिलत विरोध में होती है और प्रदेश की सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा कर देती है।
खबर उत्तरप्रदेश के जिला भदोही के कोइरौना इलाके की है जहां एक दलित ट्रैक्टर चालक की बेहरहमी से पीट पीट कर हत्या कर दी गई। वही पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए एक नामजद और तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर चालक शाम 7 बजे भदोही के कोइरौना इलाके से जा रहा था। वह नशे ही हालत में था और ट्रैक्टर तेज रफ्तार में चला रहा था। जब ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया तो वह एक साइकिल ने जरा सा छू गया। जिसके बाद ट्रैक्टर ड्राइवर गौतम ने ट्रैक्टर को और तेज रफ्तार से दौड़ाया ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और एक पेड़ से जाकर टकरा गया। ड्राइवर जब नीचे गिर गया तो पीछे आ रही भीड़ ने उसे पीटना आरम्भ कर दिया ।
जब गौतम की हालत खराब हुई तो उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जय शंकर पांडेय और तीन अज्ञात की खिलाफ गैर इरादतन एक व्यक्ति की हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
वहीं ट्रैक्टर चालक के पिता ने यह आरोप लगाया है की उनके बेटे को इन लोगों ने पेंड से बांधकर पीटा जिससे उसकी मौत हो गई।
By. Priyanshi Singh