Antim: The Final Truth भाईजान सलमान बोले ‘मैं हिंदुस्तान का भाई हूं’! पहली बार है जब सलमान खान और आयुष शर्मा एक दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।

Salman Khan और उनके बहन Arpita khan Sharma के पति Aayush Sharma की फिल्म Antim: The Final Truth) का धमाकेदार Trailer रिलीज हो चुका है। इस मूवी में सलमान खान, एक सरदार के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो पुलिस ऑफिसर बने है।
वही उनका ये किरदार देख के ऐसा लग रहा वे काफी cool पुलिस की भूमिका निभा रहें। वहीं आयुश शर्मा, फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं। जो कि पहली बार एक बॉडी बिल्डर वाले लुक में देखने को मिलेंगे।
26 नवंबर को रिलीज होगी सलमान खान की फ‍िल्‍म “Antim”

Film ke dialogues

एक ओर जहां फिल्म के ट्रेलर में जोरदार एक्शन दिख रहा है तो वहीं सलमान दमदार डायलॉग्स को काफी फेमस हुए जा रहे। सलमान के डायलॉग- ‘जब इस सरदार की हटेगी तो सबकी फटेगी’ और ‘मैं पहले से हिंदुस्तान का भाई हूं…’, फैन्स को खूब पसंद आ रहा है।
देखते ही देखते अंतिम का ट्रेलर न सिर्फ Youtube पर ट्रेंड होने लगा है बल्कि साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी धूम मचा रहा है।
वही डायरेक्शन की बात करे तो Mahesh Manjrekar ने किया हैंजो इससे पहले भी सलमान खान के साथ हिट फिल्म दे चुके हैं। ऐसे में दर्शकों को उम्मीद है कि इस फिल्म में भी दोनों धमाका करते दिखेंगे।
 फिल्म ‘अंतिमः द फाइनल ट्रूथ’ मराठी फिल्म ‘मुलशी पैटर्न’ का रीमेक है। अब प्रवीण तरडे ने फिल्म ‘अंतिमः द फाइनल ट्रूथ’ को लिखा है। ‘ सलमान खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म में। आयुष शर्मा के ऑपोजिट महिमा मकवाना ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इस फ‍िल्‍म में जबरदस्‍त एक्‍शन सीन्‍स देखने को मिलेंगे।
 Upcoming Movie:
सलमान खान ने अपनी नई फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली
टाइगर 3 है।
आने वाले दिनों में बॉलीवुड की बहुत सी मूवी रिलीज होने वाली है। सलमान खान की टक्कर जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते 2 से होने वाली है। दिवाली First week में Akshay Kumar की सूर्यवंशी भी रिलीज़ हो रही। सभी में lead Actor Police officer की भूमिका में नज़र आएंगे।

भाईजान भाईजान.. 

आ रहे 26 की शाम.. 

By: Tanwi Mishra
Current News और रोचक खबर पढ़ने के लिए hindrashtra के सोशल मीडिया को फॉलो करें।
Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store