आर्यन खान की जमानत पर आज होगी बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई, मिलेगी जेल या बेल?

Aryan Khan Case : आर्यन खान की जमानत पर आज होगी बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई, मिलेगी जेल या बेल?

आज एक बार फिर आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई सुनवाई होनी हैं।  इससे पहले सेशंस court  ने उनकी जमानत  याचिका ख़ारिज कर दी थी और उन्हें जेल भेज दिया था। अगर बात की जाय तो  आर्यन खान अभी फ़िलहाल मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद है.आर्यन खान को क्रूज ड्रग केस में बंद किया गया था  वकील सतीश  मानशिंदे ने  बताया  highcourt ने  21 अक्टूबर   को बताया था की 26 अक्टूबर को सुनवाई होगी।

“उन्होंने कहा, “हमने कोर्ट से आग्रह किया था कि मामले की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होनी चाहिए, लेकिन अदालत ने इससे इनकार कर दिया.” इस बीच, बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे ड्रग्स केस में गिरफ्तार आर्यन खान के साथ कथित व्हाट्सऐप चैट के संबंध में पूछताछ के लिए सोमवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के सामने पेश नहीं हुई”

इससे पहले भी तमाम लोगो से पूछताछ की जारही है इनमे अनन्या पांडेय का आया है बता दें कि एनसीबी ने पिछले हफ्ते अनन्या से दो दिन पूछताछ की थी और उन्हें सोमवार को फिर बुलाया गया था. वहीं, मुंबई ड्रग्स मामले में पैसों के लेनदेन के आरोपों का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले में गवाह प्रभाकर सैल ने रविवार को एक हलफनामे में और फिर पत्रकारों के सामने दावा किया था कि एनसीबी के एक अधिकारी और कुछ अन्य लोगों ने मामले में आरोपी आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये की मांग की थी, लेकिन मामला 18 करोड़ रुपये में तय हुआ था.सैल ने दावा किया कि केपी गोसावी ने कहा था कि उन्हें समीर वानखेड़े को 8 करोड़ देने होंगे.

मुनमुन धमेचा के वकील अली काशिफ ने कहा है कि अगर NCB समय से जवाब फाइल करती है तो आज सुनवाई पूरी होने की उम्मीद है.आर्यन खान की ओर से आज मुकुल रोहतगी पैरवी करेंगे. इससे पहले 2 बार आर्यन की बेल कैंसिल हो चुकी है.

इस केस में वैसे तमाम तरह के मोड़ भी आरहे हैं हर दिन नए पन्ने खुलते जा रहे हैं।  ये होगा की आज highcourt क्या फैसला देती है। क्यूंकि हर किसी को इंतज़ार है की आज आर्यन खान को जमानत मिलती है या दो बार की तरह फिर रिजेक्ट होती है। लोगो को  बेसब्री से इंतज़ार है कि आज मामले में क्या होता है ?

खबरों के लिए हिंदराष्ट्र के साथ जुड़े रहे आपको आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताएं आपके सुझाव का हम स्वागत करते हैं, और हाँ हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करना न भूलें। 

खबर वही जो आपके लिए सही। हिंदराष्ट्र

By: Poonam Sharma 

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/pg/thehindrashtra
फेसबुक ग्रुप: https://www.facebook.com/groups/hindrashtra/?ref=share
टेलीग्राम: https://t.me/thehindrashtra
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/hindrashtra
ट्विटर: https://twitter.com/TheHindRashtra?s=09
व्हाट्सएप: https://chat.whatsapp.com/LKdobpxgWs8IY4zibNDF85
यूटूब: https://www.youtube.com/c/HindRashtra/featured
लिंक्डइन https://www.linkedin.com/in/hindrashtra