ओवैसी आधार को वोटर कार्ड से जोड़ने के प्रस्ताव पर नाराज़, लोकसभा में दिया नोटिस
ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम के प्रमुख और सांसद असदउद्दीन ओवैसी ने चुनाव क़ानून संशोधन विधेयक का विरोध करने का फ़ैसला किया है. इस क़ानून के तहत आधार को वोटर आईडी से लिंक करने का प्रस्ताव है.
ओवैसी ने इस संबंध में लोकसभा सचिवालय को नोटिस भेजा है.
ओवैसी ने अपने नोटिस में कहा है कि आधार को वोटर आईडी से लिंक करने का प्रस्ताव निजता के मौलिक अधिकार का उल्लंघन है.
उन्होंने कहा है कि लोकसभा उस संबंध में क़ानून बनाने के लिए अधिकृत नहीं है, जो नागरिकों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करते हैं.