Assam में Congress ने सोमवार को Badruddin Ajmal की AIUDF और BPF के साथ गठबंधन तोड़ने का एलान कर दिया है l
कांग्रेस का कहना है, पार्टियों ने कई बार बीजेपी की तारीफ की है जिससे वो दोनों पार्टियों से बहुत नाराज़ है, और उनके द्वारा लगातार BJP की करी गयी तारीफ लोगो में, कांग्रेस को नुक्सान पहुंचने रही है l इसलिए पार्टी ने तय किया है की ऐसे में, AIUDF और BPF कांग्रेस का हिस्सा नहीं रह सकती l
समिति ने अपना ये निर्णय AIUDF के BJP के साथ संबंध, व्यवहार और रवैये” के आधार पर किया है l
कांग्रेस में आधे से भी ज्यादा लोगो को भी लगता है कि, AIUDF के साथ गठबंधन पांच विधानसभा सीटों के लिए लटके उपचुनावों में पार्टी को महंगा पड़ सकता है।
वही दूसरी तरफ AIUDF ने कहा कि कांग्रेस का “एकतरफा” निर्णय दुःखद था, और यह केवल BJP को मजबूत बनाएगा।
उन्होंने कहा, ‘हमने अतीत में BJP का विरोध किया है, और भविष्य में भी BJP का विरोध करते रहेंगे। AIUDF के प्रवक्ता हैदर हुसैन बोरा ने कहा की महाजोत को कमजोर करने के बजाय, कांग्रेस को इसे मजबूत करना चाहिए था, ” l
Congress AIUDF के साथ संबंध समाप्त करेगी, यह बात तभी स्पष्ट हो गयी थी, जब कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने 27 अगस्त को बोरा के साथ आमने-सामने की बैठक के बाद एक बयान दिया की, उनका मानना है की असम में कांग्रेस पार्टी के लिए अब महाजोत से स्वतंत्र होने का समय आ गया है। कांग्रेस पार्टी ही एक अकेली पार्टी है, जो BJP से मुकाबला कर सकती है । इससे पहले पार्टी ने अपने दम पर एक विपक्षी दल के रूप में अपना काम पूरा किया है
उनका यह भी कहना था की, लोगों को कांग्रेस पार्टी से बहुत उम्मीदें हैंl और अगर हम उन्हें पूरा करते हैं, तो हम 2026 में अगली सरकार बनाएंगे।
Current News और रोचक खबर पढ़ने के लिए hindrashtra के सोशल मीडिया को फॉलो करें और हम से जुड़े और अपना फीडबैक वहां जरूर दें.
By:- Kriti Raj Sinha