ऑस्ट्रेलिया दिग्गज क्रिकेटर Andrew Symonds का कार ऐक्सीडेंट मै निधन। 3 महीने में यह तीसरे खिलाड़ी है।

Andrew Symonds Death: ऑस्ट्रेलिया के गुरु धीरज क्रिकेटर एंड्रयू सायमंड्स का रविवार की सुबह कार एक्सीडेंट में दुनिया को अलविदा कह दिया है ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे दुख की बात किए हैं 3 महीने में यह तीसरे दिग्गज क्रिकेटर की निधन की खबर है.

हार्ट अटैक के बाद कोमा में थे रॉड मार्श

आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट जगत के लिए सबसे पहला दुख 4 मार्च को पूर्व विकेटकीपर बैटर रॉड मार्श (Rod Marsh) दुनिया को अलविदा कह दिया था.

आपको बता दें हार्ड अटैक के कारण कोमा में चले गए थे और फिर 4 मार्च को निधन हो गया। तेज गेंदबाज डेनिस लिली के साथ मार्श की जोड़ी शानदार थी. इन दोनों ने मिलकर टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड 95 शिकार किए. मार्श ने 96 टेस्ट खेले, जिसमें तीन टेस्ट शतक बनाए. वहीं विकेट के पीछे 355 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.

थाईलैंड में छुट्टियां मनाने के दौरान वॉर्न का निधन

4 मार्च को शेन वार्न का 52 साल की उम्र में निधन हो गया. शेन वॉर्न छुट्टियां मनाने के लिए थाईलैंड के कोह सामुई में मौजूद थे. वॉर्न अपने विला में अचेत अवस्था में मिले थे. उन्हें हार्ट अटैक आया था. अस्पताल ले जाते समय उनका निधन हो गया था.

आपको बता दें 4 मार्च को शेन वार्न का 52 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से दुनिया को अलविदा कह दिया। उस दौरान थाईलैंड में छुट्टियां मनाने गए थे और अपने विला में अजीबोगरीब अवस्था में मिले अस्पताल ले जाते वक्त उनका निधन हो गया।वॉर्न ने अपने 145 मैचों के टेस्ट करियर में 708 विकेट चटकाए, जो मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) के बाद टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक है. वॉर्न ने 194 वनडे इंटरनेशनल में 293 विकेट चटकाए थे.

एंड्रयू साइमंड्स ने भी अलविदा कहा

आपको बता दें शनिवार 14 मई 2022 को रात करीब 10:30 बजे कार एक्सीडेंट में एंड्रयू साइमंड्स कभी निधन हो गया क्वींसलैंड पुलिस के मुताबिक शहर से लगभग 50 किलोमीटर देश के हर वे रेंज में हादसा हुआ

सायमंड्स ने अपने करियर में 26 टेस्ट, 198 वनडे और 14 टी20 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने टेस्ट में 1462, वनडे में 5088 और टी20 में 337 रन बनाए हैं. सायमंड्स ने IPL में भी डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस के लिए 39 मैच खेले, जिसमें 974 रन बनाए.

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store