दिनांक 07 सितंबर 2021 को जिला कारागार अलीगढ़ में निरुद्ध बंदियों के लिए आवामी मदद इण्डिया फाउंडेशन के द्वारा एक वृहद मेडिकल कैंप आयोजित किया गया।
उक्त आयोजित शिविर में कुल 312 बंदी लाभान्वित हुए जिसमें सभी बंदियों को Awami Madad India Foundation के माध्यम से निशुल्क दवाइयां, टानिक, सीरप, आइन्टमेंट, ड्राप्स आदि दवाइयां सभी रोगियों को वितरित की गईं।
इस पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्री विपिन कुमार मिश्र जी द्वारा हमारी संस्था के पदाधिकारियों सहित सभी आगंतुक चिकित्सकों और अन्य सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया.
और भविष्य में इसी प्रकार मेडिकल कैम्प लगाने का आग्रह किया गया। आवामी मदद इंडिया फाउंडेशन ने पदाधिकारियों ने भविष्य में भी निश्चित तौर पर इस तरह के मेडिकल कैंप लगवाएगी।
अवामी इंडिया मदद फाउंडेशन ने जेल के समस्त पदाधिकारियों का ह्रदय की गहराई से धन्यवाद किया।