रिहाई मंच के नेता राजीव यादव के समर्थन में उतरे रेमन मैग्सेसे पुरस्कार सम्मानित डॉ संदीप पांडे

रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव के समर्थन में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित, सोशलिस्ट पार्टी इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव डॉ संदीप पाण्डे का निजामाबाद आजमगढ़ का दौरा

आज़मगढ़, 20 दिसम्बर 2021। वरिष्ठ समाज सेवी और मैग्सेसे पुरस्कार सम्मानित संदीप पांडेय करेंगे आज़मगढ़ का दो दिवसीय दौरा।

रिहाई मंच नेता मसीहुद्दीन संजरी ने बताया कि सोशलिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मैग्सेसे सम्मान से सम्मानित वरिष्ठ समाज सेवी संदीप पांडेय 20 और 21 दिसम्बर को विधान सभा क्षेत्र निज़ामाबाद से आंदोलनकारियों के प्रत्याशी राजीव यादव के पक्ष में समर्थन में जुटाने के लिए दो दिवसीय दौरे पर आज़मगढ़ आ रहे हैं।

गत 16 दिसम्बर को लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस कर संदीप पांडेय समेत मानवाधिकार और नागरिक अधिकार संगठनों के नेताओं समेत कई आंदोलनकारी समूहों के प्रतिनिधियों ने आज़मगढ़ की जनता से राजीव यादव के पक्ष में खड़े होने का आह्वान किया था और चुनाव प्रचार में सक्रिय भागीदारी की घोषणा भी की थी। संदीप पांडेय का आज़मगढ़ का दौरा उसी कड़ी का हिस्सा है।

उन्होंने बताया कि संदीप पांडेय अपने दौरे के दौरान कुछ विशिष्ट लोगों से मुलाकात करेंगे और दो स्थानों पर जनता को सीधे सम्बोधित भी करेंगे।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/pg/thehindrashtra
फेसबुक ग्रुप: https://www.facebook.com/groups/hindrashtra/?ref=share
टेलीग्राम: https://t.me/thehindrashtra
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/hindrashtra
ट्विटर: https://twitter.com/TheHindRashtra?s=09
व्हाट्सएप: https://chat.whatsapp.com/LKdobpxgWs8IY4zibNDF85
यूटूब: https://www.youtube.com/c/HindRashtra/featured
लिंक्डइन https://www.linkedin.com/in/hindrashtra