गुरुवार को फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उत्तर प्रदेश के दिग्गज नेता 10 बार के विधायक आजम खान को अंतरिम जमानत मिल गई है कोर्ट ने कहा जमानत की शर्तें ट्रायल कोर्ट तय करेगा.
पूर्व मंत्री मौजूदा विधायक आजम खान के ऊपर 80 से अधिक मामला था जिसके कारण 26 महीना सीतापुर जेल में बंद रहना पड़ा एक केस में जमानत लेते तो दूसरा केस दायर कर दिया जाता इसके बाद आजम खान ने सुप्रीम कोर्ट की तरफ रुख किया जहां उनके हक में फैसला आया.
बेल बांड दाखिल होते ही आजम खान की रिहाई का आदेश जारी होगा.
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत अपनी शक्ति का इस्तेमाल करते हुए आजम खान को अंतरिम जमानत दीया है.
पूर्व मंत्री 10 बार के विधायक आजम खान को ट्रायल कोर्ट से अब तक 88 मामलों में जमानत मिली थी, लेकिन 89वें मामले में जमानत को लेकर ट्रायल शुरू होना था. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने अपने संवैधानिक पॉवर का इस्तेमाल करके अंतरिम जमानत दे दी.
योगी सरकार ने किया था जमानत का विरोध
असिस्टेंट सॉलीसीटर जनरल राजू ने मंगलवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में आजम खान की जमानत का विरोध करते हुए कहा कि उन्होंने बयान दिया था कि जिस एसडीएम ने मेरे खिलाफ मुकदमा लिखवाए हैं उसको मैं देख लूंगा बस मेरी सरकार आने दो।
सुप्रीम कोर्ट ने राजू से पूछा की बेल अलग मामला है और इसके बाद जेल अलग मामला और यह भी पूछा गया कि उन मामलों में जमानत दी गई थी ? इस सवाल पर असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल राजू ने कहा जी हां।
सरकारी वकील के खिलाफ कपिल सिब्बल ने रखी थी ये दलीलें
असिस्टेंट सॉलीसीटर जनरल राजू के आरोप पर आजम खान के लिए पेश हुए वकील कपिल सिब्बल ने कहा इस मामले में एक ही शिकायतकर्ता ने पूरक शिकायत की है आगे की जांच के लिए कोई की ओर से मंजूरी नहीं दिया गया है वह खुद ही जांच कर रहे हैं जबकि एक केस 13 साल बाद दर्ज हुआ है।
शिवपाल यादव ने आजम खान की एक ट्विटर पर ट्वीट करके किया खुशी का इजहार
आजम खान से मिलने गए दो बार जेल शिवपाल यादव ने आजम खान की मिली जमानत पर और होने वाले रिहाई पर ट्वीट करते हुए लिखा कि सत्यमेव जयतेनानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः लंबे अरसे से न्याय की जिस घड़ी की प्रतीक्षा थी वह आज पूर्ण हुई है आजम खान साहब को सर्वोच्च न्यायालय ने अंतरिम जमानत दे दी है उन्हें व्यवस्था की और प्रताड़ना से न्याय मिला है भारत की न्याय व्यवस्था उम्मीद की एक किरण है नमन।
पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ तंजीम फातिमा से पूछा गया कि आप इस खुशी के मौके पर क्या कहेंगे तो उन्होंने कहा इस मौके पर जिसने साथ दिया उनका बहुत शुक्रिया और अखिलेश यादव पर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा वक्त बताएगा और आगे कुछ कहने से मना कर दिया।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि आजम खान कल जेल से रिहा हो सकते हैं.