उत्तरप्रदेश| उत्तरप्रदेश में आज एक बार पुनः भाजपा को प्रचंड बहुमत प्राप्त हुआ है। यूपी में भाजपा की वापसी से कार्यकर्ताओ में जोश देंखने को मिल रहा है। लेकिन इस बीच बड़ी खबर यह है कि सपा के दमदार नेता आज़म खां ने एक बार पुनः रामपुर सींट पर जेल में होने के बाबजूद भी जीत हांसिल की है। आज़म खां की जीत से रामपुर विधानसभा में जश्न का माहौल है। यह सपा के ऐसे नेता हैं जो विपक्ष को पटखनी देने में हमेशा कामयाब रहते हैं।
बताते चले आजम खां यूपी में 9 दफ़ा विधायक रह चुके हैं। वही यह उनकी 10 वीं जीत है। इस जीत को ऐतिहासिक इसलिए भी बताया जा रहा है क्योंकि आजम खां पिछले 2 साल से जेल में है लेकिन फिर भी जनता में इनका भरपूर समर्थन किया और भाजपा इनका रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई।
वही यदि हम इनके बेटे अब्दुल्ला आज़म खां की बात करें तो उन्होंने स्वार विधानसभा सीट दूसरी बार चुनाव जीता. 2017 में भी उन्हें जीत मिली थी।