उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान रामपुर सांसद आजम खान के बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्लाह आजम खान को सभी 43 मामलों में रामपुर कोर्ट से जमानत मिल गई है जिसके बाद सीता पुर जेल से अपने काफिले के साथ रामपुर के लिए रवाना हो गए।
हालांकि आजम खान अभी सीतापुर जेल में ही है अभी उनकी रिहाई नहीं हुई है।
अब्दुल्लाह आजम खान के ऊपर 43 मामले थे जो अब सारे मामले में बरी हो गए हैं और ऐसे वक्त में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव है अब देखना है उनके रिहाई पर समाजवादी पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मुसलमानों का एक तरफा वोट अपने तरफ लेने के लिए फायदा उठा सकते हैं।
अब्दुल्ला आजम खान 2017 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे और जीतकर विधायक भी बन गए थे लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी नवाब काजिम अली और सुना वेद मियां ने अब्दुल्लाह आजम की उम्र को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अब्दुल्ला आजम का निर्वाचन रद्द कर दिया था.
रामपुर सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम सभी 43 मामलों में बरी होने के बाद क्या समाजवादी पार्टी का चुनाव प्रचार करेंगे या वह खुद भी चुनाव लड़ेंगे यह अभी साफ नहीं हो पाया।
सूत्रों के हवाले खबर है अब्दुल्लाह आजम खान समाजवादी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार भी करेंगे और चुनाव भी लड़ेंगे हालांकि वह किस विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे यह अभी तय नहीं हो पाया है।
उत्तर प्रदेश के रामपुर सीट से 9 बार विधायक रहे हैं आजम खान। रामपुर विधानसभा सीट से साल 2017 में आजम खान नौवीं बार विधानसभा चुनाव जीतने में सफल रहे. आजम खान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शिव बहादुर सक्सेना को शिकस्त दी. हाला कि 2019 में वह रामपुर से सांसद चुनने के बाद विधायक की सीट छोड़ दी थी।
बीजेपी की लहर में भी आजम की जीत का अंतर 46 हजार से अधिक वोट का था. लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद आजम खान के इस्तीफे से रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव में उनकी पत्नी तंजीम फातिमा विधायक निर्वाचित हुईं.
सीतापुर जेलर आरएस यादव ने अब्दुल्लाह आजम के बारे में बताया कि शनिवार को 12 बजे तक रामपुर कोर्ट से सभी मामलों की रिहाई आ गई थी, लेकिन एक रिहाई में कमी पाई गई। यह मामला साजिश और अन्य धाराओं से जुड़ा हुआ था। ऐसे में इस रिहाई को लेकर संबंधित कर्मचारी फिर रामपुर कोर्ट गया और वहां से रिहाई में सुधार कर सीतापुर के लिए रवाना हुआ। रात 7:40 बजे के करीब रामपुर से रिहाई जेल में पहुंची।
तकरीबन 23 महीना से आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान जेल में बंद थे सुबह से लोगों का जमावड़ा के बाहर लगा था जो अब्दुल्लाह आजम के रिहाई के बाद उन्हें रामपुर तक ले जाने आया था।
अब्दुल्ला आजम अपने पिता सांसद आजम खां के साथ कई मामलों में सीतापुर की जेल में 27 फरवरी 2020 से बंद थे। अब्दुल्ला के साथ उनकी मां तंजीन फातिमा भी जेल में बंद रही हैं। कई माह पहले उनकी रिहाई हो चुकी है।
अब्दुल्लाह आजम खान की रिहाई के दौरान सुरक्षा के लिहाज से एएसपी साउथ राजीव दीक्षित, एसडीएम अनिल कुमार, सीओ सिटी पीयूष सिंह, शहर कोतवाल टीपी सिंह समेत भारी पुलिस फोर्स और अर्धसैनिक बलों के जवान मुस्तैद रहे।
शनिवार को अब्दुल्ला के जेल से रिहा होने की सूचना मिलते ही सीतापुर जेल गेट पर पश्चिमी यूपी के कई जिलों के सपा नेताओं, कार्यकर्ताओं का आना शुरू हो गया था। सूत्रों की माने तो कई जिलों के सपा जिलाध्यक्ष भी आए थे।
रामपुर, संभल, मुरादाबाद, बदांयू, शाहजहांपुर से लेकर हरदोई के भी कुछ सपा नेताओं के आने की बात कही जा रही है। जो अपने नेता अब्दुल्लाह आजम खान को इस्तकबाल करने के लिए और उनको साथ रामपुर ले जाने के लिए आए थे।
शहर में धारा 144 को देखते हुए जगह-जगह पुलिस चेकिंग थी माहौल में कई जगह पुलिस चेक कर रही थी पर लोगों ने लखनऊ का बहाना बनाकर और कई रास्तों से पुलिस की निगरानी से बचते हुए सैकड़ों गाड़ी सीतापुर जेल के करीब पहुंच गई क्योंकि यह मौका था 23 महीने बाद आ रहे अब्दुल्लाह आजम खान को इस्तकबाल करना था।
हालांकि ऐसे मौके पर उत्तर प्रदेश का चुनाव होना है और कई जगहों पर धारा 144 लगी हुई है उसके बावजूद भी शासन-प्रशासन के तरफ से कोई खास इंतजाम ना होने के वजह से लोग अपने नेता के इंतजार में इधर-उधर गाड़ी खड़ी कर दी है जिसकी वजह से कई गाड़ियों का चालान भी काटा पर फिर भी अपने नेता अब्दुल्लाह आजम खान को सीतापुर जेल से रिहा करा कर रामपुर रवाना हो गए।
हालांकि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे मौके पर अब्दुल्लाह आजम खान की रिहाई में हजारों की काफिला में गाड़ियां शामिल होना क्या आजम खान परिवार की ताकत दर्शाता है और यह ताकत समाजवादी पार्टी को कितना मजबूत करेगी क्या होंगे सियासी संकेत यह वक्त ही बताएगा और आप क्या सोचते हैं कमेंट में बताएं.
अन्य खबरें पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.offingus.hindrashtra