आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आज़म खां की जीत ने बुलडोजर बाबा को दिया करारा जवाब

उत्तरप्रदेश| आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आज़म खां ने स्वार विधानसभा सीट से दूसरी बार यूपी चुनाव में जीता दर्ज कर विपक्ष को पटखनी दी है। 2017 में भी उन्हें जीत मिली थी।
बताते चलें जब से उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने बागडोर संभाली है तब से आजम खां और उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम खां सुर्खियों में है।

अब्दुल्ला आजम खां का राजनीतिक करियर उन्होंने राजनीति में ज्यों ही कदम रखा मानो विपक्ष के पेट मे मरोड़ उठ गई और उन्होंने जनता के मध्य अब्दुल्ला की छवि बिगाड़ने का काम किया। और ऐसा होता भी क्यों नहीं अब्दुल्ला के पिता आजम खां की राजनीति में बेहतर धमक रही है उन्होंने अपने राजनीतिक स्टाइल से न सिर्फ जनता को लुभाया बल्कि उनका विश्वास भी जीता।


बताते चलें जब से उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने बागडोर संभाली है तब से आजम खां और उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम खां सुर्खियों में है।

अब्दुल्ला आजम खां का राजनीतिक करियर उन्होंने राजनीति में ज्यों ही कदम रखा मानो विपक्ष के पेट मे मरोड़ उठ गई और उन्होंने जनता के मध्य अब्दुल्ला की छवि बिगाड़ने का काम किया। और ऐसा होता भी क्यों नहीं अब्दुल्ला के पिता आजम खां की राजनीति में बेहतर धमक रही है उन्होंने अपने राजनीतिक स्टाइल से न सिर्फ जनता को लुभाया बल्कि उनका विश्वास भी जीता।

पश्चिमी यूपी में लोग पार्टी विशेष के नाम पर नहीं बल्कि आजम और अब्दुल्ला खां के नाम पर मतदान करते हैं क्योंकि उन्हें इनकी नीतियों पर विश्वास है और उन्हें लगता है की यह हमारे हित के लिए खड़े होंगे।

अब इस अब्दुल्ला की जीत विपक्ष को यह संदेश दे रही है कि उनकी जीत जनता की जीत है ओर जनता किसी के बहकावे में न आकर अब्दुल्ला आजम खां की नीतियों पर विश्वास जताती है।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/pg/thehindrashtra
फेसबुक ग्रुप: https://www.facebook.com/groups/hindrashtra/?ref=share
टेलीग्राम: https://t.me/thehindrashtra
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/hindrashtra
ट्विटर: https://twitter.com/TheHindRashtra?s=09
व्हाट्सएप: https://chat.whatsapp.com/LKdobpxgWs8IY4zibNDF85
यूटूब: https://www.youtube.com/c/HindRashtra/featured
लिंक्डइन https://www.linkedin.com/in/hindrashtra