Azamgarh News समाजवादी नेता जगनंदन यादव की पुण्यतिथि 17 दिसंबर को मेंहनगर में होगा सामाजिक न्याय सम्मेलन

Azamgarh News 14 दिसंबर 2023. समाजवादी नेता जगनंदन यादव की पुण्यतिथि रविवार, 17 दिसंबर को हमारे नायक, हमारी विरासत, हमारा एजेंडा, हमारी दावेदारी विषय पर सामाजिक न्याय सम्मेलन का आयोजन मां चंद्रावती देवी महिला पी.जी. कॉलेज मेंहनगर, आजमगढ़ में किया जा रहा है.

कार्यक्रम के संयोजक विनोद यादव ने बताया कि समाजवादी, लोकतांत्रिक, संवैधानिक विचारों के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले जगनन्दन यादव को याद किया जाएगा.

इस आयोजन में लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रविकांत, बिहार से राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयंत जिज्ञासु, सामाजिक न्याय आंदोलन बिहार के गौतम प्रीतम, यादव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार यादव, वनांचल के संपादक शिवदास प्रजापति, अखंड भारत मिशन के संयोजक अचल सिद्धार्थ, सामाजिक न्याय के लिए संघर्षरत कुलदीप यादव, सामाजिक कार्यकर्ता गुफरान सिद्दीकी, राहुल यादव, डाक्टर आरपी गौतम, विद्यार्थी परिषद के मनोज यादव, राष्ट्रीय बांस शिल्पी महासंघ के संतोष धरकार, आदिल आज़मी, ललई सिंह पेरियार के पोते बृजेंद्र यादव, स्वराज अभियान के रामजन्म यादव, अरविंद मूर्ति, शिव शंकर सिंह यादव शूद्र, निशांत राज, हवलदार भारती आदि शामिल होंगे.

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store