जिला बदायूं में एमएलसी के चुनाव में सपा प्रत्याशी द्वारा पर्चा वापसी पर प्रेस के माध्यम से पूर्व सदर विधायक /पूर्व मंत्री आबिद रजा ने बयान जारी करके कहा कि धर्मेंद्र यादव जी का कमजोर नेतृत्व, अति उत्साह ,राजनैतिक दूरदर्शिता की कमी के कारण अपार असफलता के लिए बहुत-बहुत मुबारकबाद।
धर्मेंद्र यादव ने स्वाभिमानी व निष्ठावान कार्यकर्ताओं को किनारे करके उनकी उपेक्षा करके दलाल लोगों को पदाधिकारी बनाकर उन्हें वरीयता दी इसी कारण जो जिला बदायूं सन 2009 से पहले सपा का गढ़ कहलाता था अब वह भाजपा का गढ़ बन गया है यह बात अब बदायूं ज़िले की जनता के समझ में आ गई आम जनता जान चुकी है कि एमएलसी के चुनाव में( करोड़ों रुपए लेकर) आर्थिक समझौता हुआ है ।
2012 से 2017 तक सपा सरकार में विकास के नाम पर जो बदायूं में लूटपाट की गई है उसका खुलासा जल्दी ही प्रमाण सहित प्रेस के माध्यम से किया जाएगा क्योंकि धर्मेंद्र यादव का असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है इसलिए धर्मेंद्र यादव सन 2024 में लोकसभा के चुनाव में मुकाबले में भी न रहकर तीसरे नंबर पर निश्चित पहुंचेंगे ।
सुना यह भी है कि हार के डर से धर्मेंद्र यादव अपना लोकसभा क्षेत्र बदल सकते हैं क्योंकि बदायूं में अब वह बहुत कमजोर हो चुके हैं।