मऊ सदर विधानसभा सीट से बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने दर्ज की जीत

उत्तरप्रदेश| उत्तरप्रदेश में जहां भाजपा की जीत सुनिश्चित हुई है वही कुछ नाम ऐसे भी है जिन्होंने भाजपा के प्रत्याशियों को करारी टक्कर ही नहीं दी उन्हें परास्त भी कर दिया। वही सुर्खियों में रही मऊ सदर विधानसभा सीट से बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) मैदान में थे इन्होंने विपक्ष को पटखनी ही नहीं दी बल्कि अपने जलवे से सबको परास्त कर दिया। बता दें यह इस विधानसभा से सपा गठबंधन के तहत सुभासपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे।

जानकारी के लिए बता दें मऊ विधानसभा से समाजवादी पार्टी की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से उम्मीदवार अब्बास अंसारी ने विपक्ष के पसीने छुटा दिए हैं। अब्बास अंसारी सिर्फ राजनीतिक व्यक्ति नहीं है बल्कि यह शॉटगन शूटिंग में एक भारतीय खेल निशानेबाज हैं। अब्बास ने अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीते हैं।

अब्बास अंसारी का कहना था कि वह मऊ में विकास के सभी रास्तों को खोलेंगे। पिछली सरकार में मऊ का विकास स्थगित हो गया लोगो को उनके अधिकारों से वंचित रहना पड़ा लेकिन इस बार यूपी परिवर्तन के साथ है मऊ परिवर्तन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है। यह परिवर्तन मऊ के लोगो के लिए विकास के द्वारा खोल देगा और उन्हें उनके अधिकार दिलाने में मदद दिलाएगा।

जानकारी के लिए बता दें मऊ विधानसभा पर वर्ष 1993 से अंसारी परिवार का दबदबा बना हुआ है। आज तक इनके पिता जिस भी पार्टी से यहां से मैदान में उतरे है इन्हें जीत हासिल हुई हैं और सत्ताधारी दल भाजपा आज तक इस सींट पर जीत का स्वाद नहीं चख पाई है उनके प्रयास हर बार यहां विफल रहे हैं। वही अगर हम जनता के परिदृश्य से बात करें तो जनता का अब्बास अंसारी को बेहद प्यार मिल रहा है। इनके सामने विपक्ष का पलड़ा हल्का लग रहा है और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इनकी रणनीति ने विपक्ष को नाकों चने चबवा रखे हैं।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store