सरकार सबका साथ और सबके विकास का डंका पीट रही तो बटला हॉउस इनकाउंटर की निष्पक्ष जाँच कराए : एडवोकेट मुबारक खान
मुस्लिस हितैषी पार्टियां कौम के जुल्मो के खिलाफ क्यो नही बोलती
राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल ने Batla House Encounter को फर्जी साबित करते हुए आज 15 वी साल गुजरने पर देश के प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला अधिकारी जालौन को सौपते हुए पार्टी के प्रदेश सचिव एवं बुंदेलखंड प्रभारी
एडवोकेट मुबारक खान ने कहा की आज आजामगढ़ के उन दो छात्रों आतिफ़ और साजिद के कत्ल के 15 साल गुजरने के बाद भी कोई भी सरकार (केंद्र और दिल्ली प्रदेश) जो की कांग्रेस के शासनकाल मे 19 सितम्बर 2008 को दिल्ली मे दोनो प्रतिभाशील छात्र और एक जाबाज पुलिस अधिकारी मोहनचंद्र शर्मा इस एनकाउंटर की भेंट चढ़े।
Ruc राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल, अन्य सामाजिक संगठन एवं तमाम बुद्धजीवी लोगो का उसी दिन से मानना है की यह एनकाउंटर नही बल्कि सोची समझी हत्या है जिसके तत्थ,हालात और दावे साबित करते है की यह एक सुसोजित प्रक्रिया है जिसमे केंद्र सरकार अपने ग्रहमंत्री के बचाव के लिए मीडिया के सामने नही लाना चाहती थी। पीड़ित परिवारजनों ने तमाम सेकुलर पार्टी के हुकुमरानो का दरवाजा खटखटाया लेकिन सभी के सभी बुझदिल साबित हुए मुस्लिम समाज के बोट सभी पार्टी को चाहिए लेकिन जब उन पर परेशानिया आती है तो अपने एसी कमरों मे दुबक जाते है ।
तब 2008 मे Rashtriya Ulama Council Ruc के राष्ट्रीय अध्यक्ष Maulana Amir Rashadi ने दो रेलगाड़िया बुक करके दिल्ली के जंतर मंतर मे धरना दिया जिससे दिल्ली प्रदेश सरकार और केंद्र की कांग्रेस सरकार हिल गई सच सामने था लेकिन सरकार अपनी विफलता के चलते कहने से कतरा रही थी.
उसे वक्त के गृहमंत्री पी चिदंबरम से राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौपते हुए मुलाक़ात की तो उन्होंने इसकी जाँच कराने से यह कहते हुए मना कर दिया की यदि जांच कराते है तो हमारी पुलिस का मनोबल टूट जायेगा।
शर्म तो इस बात की जहां देश मे समानता न्याय लोकतंत्र का पूर्ण अधिकार है वहाँ सरकारों के घिनोने कामों से आम जनमानस का हाल क्या हो सकता है यह बटला हॉउस इनकाउंटर मे मारे गए आतिफ़,साजिद और एस आई मोहनचंद्र शर्मा के परिवार से बेहतर कौन समझ सकता है।
राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल नेता मुबारक खान ने बताया की इसके बाद से लगातार दिल्ली की सरकारों को हर साल याद दिलाया की बटला हॉउस इनकाउंटर की न्यायिक जाँच कराए मुस्लिस समाज को जो आतंकी का धब्बा निवर्तमान कांग्रेस सरकार ने लगाया है उसको मिटाया जा सके लेकिन आम आदमी पार्टी के संयोजक भी झूठे और मक्कार निकले दिल्ली के मुसलमानो का वोट के लिए SIT गठित करने का आश्वासन दिया लेकिन आज तक को न्यायिक कमेठी नही दे सके वही देश के साथ छल करने बाली भी पार्टी मुस्लिम विरोधी साबित हुई।
Rashtriya Ulama Council के बुंदेलखंड प्रभारी एडवोकेट मुबारक खान ने कहा जो मुस्लिम समाज के हितैषी बनती है वह मुद्दों से हटकर कहती है हमे हिन्दु मुस्लिम के मसलो मे नही पड़ना है क्यो क्योकि उन्हे केवल कुर्सी की भूख है।
आज एक दुनिया की फर्जी मुस्लिम हितेषी पार्टी के नेता आए दिन टीवी पर देश मे भड़काऊ भाषण देते है वो किसी मुद्दे पर जमीन पर आकर मजलूमो के साथ कभी नही नजर आते है सिर्फ टीवी से ही अराजकता का माहौल बनाने मे माहिर है।
वही राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल बुंदेलखंड प्रभारी एडवोकेट मुबारक खान ने वर्तमान केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा की बीजेपी सबका साथ सबके विकास की बात करती है तो फिर बटला हॉउस इनकाउंटर की न्यायिक जाँच कराने से क्यो घबरा रही यह फर्जी है या नही इससे तो बीजेपी को ही फायदा होगा यदि वह जांच करा देती है क्योकि इसमे तत्कालिक केंद्र और दिल्ली प्रदेश की कांग्रेस सरकार दोषी है।लेकिन 10 सालो से लगातार बीजेपी को भी ज्ञापन सौपा गया यह भी निकम्मी निकली।
राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल ने आज पूरे देश के कौने कौने से प्रधानमंत्री को सबोधित ज्ञापन जिला अधिकारियों को देते हुए चेताया है की यदि बटला हॉउस इनकाउंटर की निष्पक्ष जाँच के लिए SIT गठित नही की तो जैसे कांग्रेस को 2009 मे सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया वैसे ही आपकी तैयारी की जाएगी।
इस दौरान वरिष्ठ नेता शौक चांदपुरी,सुहाब खान जिला अध्यक्ष मु सलीम भंडारी,जिला उपाध्यक्ष मु जाकिर खान्,मेराज अली,शालू,महिला जिला अध्यक्ष गीता यादव,शीला,सुनीता,मुबीना बेगम,रहीसा तमाम पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।