हिम्मत वाले पल में बदल देते हैं दुनिया को
सोचने वाला दिल तो बैठा सोचा करता है
-अकबर हैदराबादी
प्यारे ओसामा शहाब,
आप मेरी बात को मानें या इनकार करें।
मगर सच तो यही है कि इस वक़्त बिहार का ज़िंदा और जवान मुस्लिम तबका साथ ही अमन पसंद और सिद्धांतों की राजनीति में विश्वास रखने वाले लोग आपकी तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं। वो आपसे कभी मिले तो नहीं मगर आपके अब्बा मरहूम क़ायद शाहबुद्दीन साहब के दुनिया से गुज़र जाने के बाद बिहार में अपने लिए सहारा ढूंढने में लगे थे कि अचानक उनकी निगाह आप पर जा टिकी है।
इतने दिनों में आपकी बात, व्यवहार और समझ बूझ को देखकर उन आंखों को अब भरोसा होने लगा है कि आप आजतक चली आ रही सियासी रस्मों को तोड़कर ऊंचे ख्वाब देखने वाले छोटे और गरीब लोगों को नया रास्ता देने में उनकी मदद करेंगे।
आज आपका जन्मदिन है तो इस मौके पर मुबारकबाद देता हूं और अल्लाह से दुआ करता हूँ कि अल्लाह आपको वो फ़हम और बसीरत अता करे जिससे आम लोगों के लिए खैर के रास्ते निकले और वो हौसला और हिम्मत दे जिससे आप बिना झुके, बिना डरे अपने मरहूम अब्बा जान की ही तरह अपने रास्ते पर आगे बढ़ते रहें।
अल्लाह आपको अपने अमान में रखे, लम्बी उम्र दे और अवाम के लिए बहुत बड़े, नेक और ज़रूरी काम आपसे ले।
आमीन:
बेदारी करवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम जी ने अपने सोशल मीडिया पर अपने विचार को व्यक्त किया था।