उत्तरप्रदेश| उत्तरप्रदेश में मची सियासी भगदड़ के बीच भाजपा और समाजवादी आमने सामने आ चुके हैं। इसी बीच भाजपा ने सपा को झटका देते हुए नेता जी के करीबी रिश्तेदार हरिओम यादव (Hariom Yadav) को फिरोजाबाद में उनकी मौजूदा सीट सिरसागंज से टिकट दिया है।
जानकारी के लिए बता दें अभी हाल ही में हरिओम ने समाजवादी पार्टी को अलविदा कहकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। हरिओम तीन बार विधायक बन चुके हैं। इन्होंने 12 जनवरी को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा और भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी ।